रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

आमला ईश्वर हर रिश्ता खून का रिश्ता नहीं बनाता लेकिन वो हमें मौका देता है कि हम अपनी ओर से भी खून के रिश्ते बनाये और बढ़ाए रक्तदान करके। ऐसा ही पुण्य प्रयास आज बचपन प्ले स्कूल में रक्तदाताओं द्वारा किया गया। बचपन ‘ए’ प्ले स्कूल एंड एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल एवं जनसेवा कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में रक्तदान के लिए आमलावासी हर बार की तरह उत्साह में नजर आए। कुल 154 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान कर रोगियों व घायलों की प्राणरक्षा की पहल की। आयोजन समिति की ओर से नीरज बारस्कर, राहुल धेण्डे व सागर चौहान ने बताया कि जैसा हमे अनुमान था वैसे ही बड़े दिल वाले रक्तदाताओं की भीड़ इस आयोजन में दिखाई दी, और 154 यूनिट रक्त उपलब्ध हो सका।

अमित यादव, कैलाश ठाकरे व चन्द्रकिशोर टिकारे ने जानकारी दी कि रक्तदाताओं को सम्मानित करने एवं आभार व्यक्त करने के प्रयोजन से इस बार रक्तदान करने वालो को प्रमाण पत्र के साथ ट्रॉफी भी प्रदान की गई। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ रक्तदान शिविर शाम 4 बजे तक चला, नियत समय पूर्ण होने के बावजूद युवाओं व शहरवासियों की भारी संख्या बता रही थी कि आमला में रक्तदान को लेकर क्या जज्बा है।

आयोजन समिति के नितिन ठाकुर,डॉक्टर शिशिरकान्त व शुभम खातरकर ने बताया कि इस बार रक्तदान शिविर आमला में रक्तक्रान्ति के प्रणेता रहे स्वर्गीय पंकज उसरेठे एवं स्वर्गीय शशि टिकारे जी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया था। एवं विशेष अवसर आजादी के महानायक भगतसिंह,राजगुरु और सुखदेव जी के बलिदान दिवस का भी था।

आमला में रक्तदान के प्रति जागरूकता की बानगी इसी से साबित होती है कि रक्तदान के इस आयोजन में युवाओं व महिलाओं की संख्या अचंभित करने वाली थी।


जितेंद्र भावसार,कैलाश ठाकरे व आकाश जैन के कहना था कि इन 154 यूनिट ब्लड से बहुत सारे पीड़ितों को राहत मिल सकेगी, हम सब ईश्वर से यही प्रार्थना करते है कि हमारे आमला में रक्तदान के प्रति ये जागरुकता व समर्पण सदा इसी तरह बना रहे, ताकि कभी किसी पीड़ित को रक्त की कमी से हारना न पड़े।
इस रक्तदान शिविर में राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ-साथ, व्यापारिक संघो, सामाजिक संगठनों, धार्मिक समितियों व समाजसेवी संस्थाओ बैतूल पिंकी भाटिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
