आमला में रक्तदान को उत्सव के रूप में मनाया जाता है

रिपोर्टर राकेश डब्बू तायवाड़े आमला बैतूल

ईश्वर हर रिश्ता खून का रिश्ता नहीं बनाता लेकिन वो हमें मौका देता है कि हम अपनी ओर से भी खून के रिश्ते बनाये और बढ़ाए—रक्तदान करके।।

और रक्तदान के मामले में प्रदेश के मानचित्र में आमला वो जगह है जहां अब रक्तदान एक आयोजन नही बल्कि उत्सव बन चुका है, रक्तदान शिविर आयोजित होते है और जिंदादिल रक्तदाता रक्तदान के लिए हाथ आगे कर जुट जाते है कार्यक्रम को सफल बनाने में। ऐसा ही एक उदाहरण रविवार सिविल हॉस्पिटल में पुनः देखने को मिला, अवसर था सिविल हॉस्पिटल में ब्लड स्टोरेज सेंटर के शुभारंभ का, इस विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए समाजसेवा में अग्रणी संस्था जनसेवा कल्याण समिति द्वारा स्वर्गीय पंकज उसरेठे की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,

समिति के राहुल धेण्डे, अमित यादव ने बताया कि पंकज द्वारा रक्तक्रान्ति के लिए अभूतपूर्व प्रयास आमला व जिले में किये थे, जिसका परिणाम आज रक्तदान के प्रति बढ़ी इस जागरूकता के रूप में सामने आ रहा है। पंकज का सपना था कि आमला में भी ब्लड स्टोरेज सेंटर की स्थापना हो,जिससे गम्भीर रूप से घायल व रोगियों को रक्त आमला में ही लगाया जा सके।

भावेश मालवीय व सागर चौहान बताते है कि विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे के प्रयासों से आमला हॉस्पिटल में ये सुविधा आई, जिसका लाभ अब क्षेत्र की जनता को निश्चित ही मिलेगा। एवं गम्भीर रूप से घायल व रोगी यहीं रक्त लगवा सकेंगे।


क्षेत्र के लिए लंबे समय से ब्लड स्टोरेज सेंटर की मांग की जा रही थी, जो अब जाकर पूर्ण हुई, जनसेवा कल्याण समिति के नितिन ठाकुर व नीरज बारस्कर बताते है कि जनसेवा कल्याण समिति व स्वर्गीय पंकज उसरेठे द्वारा करीब एक दशक पहले रक्तदान जागरूकता का जिम्मा लिया था, एवं इसके लिए सतत प्रयास करते रहे, जिसमे आमला की विभिन्न रक्तदान समितियां भी बड़ी सहयोगी साबित हुई, और आज हम सब देख रहे है कि आमला रक्त राजधानी के रूप में पहचाने जाने लगा है, युवा, महिलाएं, व्यापारी बन्धु, नौकरीपेशा सभी वर्ग के लोग रक्तदान हेतू इस तरह सहजता से उपस्थित हो जाते है

जैसे ये उनके घर का अपना काम हो, आमला वासियो की यही सेवाभावना आज पूरे जिले के लिए वरदान साबित हो रही है। जनसेवा कल्याण समिति विधायक महोदय का आभार व्यक्त करती है ब्लड स्टोरेज सेंटर के लिए, पंकज का विशेष सपना था ये। समिति की ओर से अनिल सोनी बताते है जनसेवा, पशुसेवा के साथ रक्तदान जनसेवा कल्याण समिति का लक्ष्य रहा है और इन तीनो क्षेत्रो में समिति पूरी तरह सफल भी रही है, इसके लिए हम शहर व आसपास के जागरूक रक्तदाताओं को धन्यवाद देते है। रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 30 यूनिट रक्तदान हुआ, ब्लड स्टोरेज सेंटर के शुभारंभ और स्वर्गीय पंकज को श्रद्धांजलि देने का इससे बढ़िया तरीका नही हो सकता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *