पन्द्रह लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली नाली निर्माण का कार्य शुरू हुआ

दल गत राजनीति से उठ कर विकास पहली प्राथमिकता :- नितिन गाडरेआमला।।

राकेश डब्बू तायवाड़े आमला बैतूल

आमला शहर में मुख्यमार्ग में रतेड़ा रोड पर गब्बर राठौर की दुकान से लेकर पी डब्लू डी की पुलिया तक लगभग 15 लाख की लागत से बनने वाली 300 मीटर कवर्ड नाली निर्माण का कार्य आज से शुरू हुआ है

नगरपालिका अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित पार्षद व शहर के गणमान्य नागरिकों ने आज भूमिपूजन कर निर्माण कार्य शुरू करवाया इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने कहा की शहर के विकास कार्य करवाने के लिए मै कभी भी राजनीति को आड़े नही आने दूंगा कांग्रेस भाजपा सब बाद में पहले नगर का विकास है जब तक आप जनप्रतिनिधि नही बनते तब तक किसी भी राजनीतिक दल में हो आप उस पार्टी के कार्यकर्ता या नेता कहलाते है लेकिन जनप्रतिनिधि बनने के बाद सबसे पहली प्राथमिकता जनता की होती है

और उनकी समस्या का समाधान करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए इसलिए मैं दलगत राजनीति से हट कर शहर का विकास करने में मानता हु भले ही क्षेत्रीय विधायक नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष या परिषद और शहर की जनता को कुछ नही मानते हो लेकिन लेकिन शहर की जनता ने नपा में जो परिषद बिठाई है

और हम पर जो भरोसा किया है हम उस भरोसे पर पूरी तरह खरा उतरकर दिखाएंगे एक वर्ष के कार्यकाल में हमारे द्वारा कई निर्माण कार्य करवाए गए शहर वासियों की सबसे पुरानी मांग थी उपनगरी बोडखी के लोगो को मोक्षधाम जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था
.

जिस समस्या का समाधान कर सड़क का निर्माण कार्य पहली प्राथमिकता से चालू करवाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *