बरसते पानी में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने पहुंचे श्रद्धालु

First Khabar Bharat/Indore Beuro

विधायक संजय शुक्ला के आयोजन में लगी भीड़

इंदौर । आज सुबह जब रिमझिम बारिश हो रही थी तब उस बारिश में गीले होते हुए सैकड़ों श्रद्धालु भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के लिए पहुंचे । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकों की भीड़ लगी रही ।

विधायक शुक्ला के द्वारा इन दिनों बाणेश्वरी कुंड पर रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस महोत्सव में भाग लेने के लिए हर दिन 1 वार्ड के नागरिक पहुंच रहे हैं । इस कड़ी में आज वार्ड क्रमांक 16 का नंबर था । इस वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में रुद्राभिषेक में भाग लेने के लिए पहुंचे । सुबह के समय रिमझिम बारिश हो रही थी । इस बारिश के बीच में भीगते हुए श्रद्धालु अपने आराध्य शिवजी का अभिषेक करने के लिए पहुंच रहे थे । आयोजन स्थल पर सारी व्यवस्थाओं की कमान विधायक संजय शुक्ला की टीम के द्वारा संभाली हुई थी ।

आज प्रमुख रूप से बंटी ठाकुर, प्रवेश यादव, डॉक्टर दीपू शर्मा, सौरभ मिश्रा, पहलाद , करण सिंह राजपूत, यश यादव ,नितेश व्यास, अनिल कराडे, अरुण पाठक, नील उपाध्याय, अनिल उपाध्याय, मनीष जादौन, गोलू राजपूत, दीपक राजपूत, अनिल साहू, बंटी मालवीय, माधव राजपूत, आकाश बडवे, राहुल खन्ना, ललित चौहान, जितेन शर्मा, शरद यादव, उन्नाव पटेल, प्रशांत भागढ़ कर, राहुल वैद्य, हरिशंकर यादव, सोनू ठाकुर, विकास चौधरी, राहुल पंडित, सहदेव सोना, प्रेम वर्मा, बब्बू मिश्रा, ताराचंद पटेल, संजय चिंचोलकर, ओम राष्ट्रीय, रामदेव ठाकुर, विनोद लववंशी, भागवत विश्वकर्मा, मुकेश लोधी, दीपक प्रजापत, गौरी शंकर यादव, सिद्धनाथ सौराष्ट्री, रामकृष्ण मोर, करण सिंह राजपूत, सीताराम विश्वकर्मा, अनिल सोलंकी, कृपा शंकर मिश्रा, रघुवीर पटेल, रवि तिवारी, सुनील गौर, देवेंद्र राजपूत, सुमेर राजपूत, कमलेश शर्मा, अनिल कनाडा आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *