महिलाओं के प्रति अपराध कम करने को लेकर मुलताई पुलिस ने चलाया अभिमन्यु अभियान

रिपोर्टर राकेश डब्बू तायवाड़े आमला बैतूल

महिला संबधी अपराध कम करने को लेकर मुलताई पुलिस ने चलाया अभिमन्यु अभियान

मुलताई पुलिस द्वारा चलाया गया भीड़ भाड़ वाली जगहों पर,बस स्टॉप,स्कूल, कॉलेज में चलाया जागरूकता अभियान

मुलताई_अभिमन्यु अभियान के तहत आज थाने में पुलिसकर्मियों सहित आम लोगों ने शपथ ली की महिला अपराधों को कम करने में सभी सहयोग करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान आगे आने वाले दिनों में जागरूकता फैलाते हुए लडक़ों और पुरुषों को मैं हूं अभिमन्यु और महिला संबंधी अपराधों जैसे नशा, दहेज, रूढ़ीवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या,अशिक्षा, लिंगभेद का विरोध करने और महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक किया।

टीआई प्रज्ञा शर्मा ने कहा कि सभी को इस अभियान की शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए। आज लोगों को इस संबंध में शपथ दिलाई गई है कि सभी महिलाओं का सम्मान करेंगे।

महिला संबंधी अपराधों को कम करने में अपना सहयोग देंगे। ऊर्जा डेस्क प्रभारी अश्विनी चौधरी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के लड़कों एवं पुरुषों को न केवल महिला संबंधी अपराधों से अवगत कराना है बल्कि उन्हें संवेदनशील बनाकर पूर्वाग्रह से मुक्त कर उनमें सकारात्मक व्यवहार विकसित किया जाना है।

महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने का भी उद्देश्य इस “अभिमन्यु” अभियान के अंतर्गत रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *