रिपोर्टर राकेश डब्बू तायवाड़े आमला बैतूल
‘’पौधें लगायें पालन पोषण करें मूक पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी करें यह हमारे अस्तित्व के लिए जरूरी – प्राणेश कुमार प्राण’’ पौधारोपण एवं जलवायु संरक्षण के लिए गायत्री परिवार की भूमिका सराहनीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अखिल विश्व गायत्री परिवार अधिवक्ता संघ आमला ग्राम पंचायत छावल एवं बोरीखुर्द के संयुक्त प्रयासों से मेरी माटी मेरा देश अभियान व वृक्षगंगा अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण कर 500 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया इस कार्यक्रम में पौधारोपण करनें जिले के लगभग सभी अधिकारी पंहुचें थें
कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री परिवार के श्री एस पी डढोरें द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर पौधों का पूजन करवाकर किया कार्यक्रम में पौधारोपण करनें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रधान माननीय प्राणेश कुमार प्राण, अमनबीर सिंह बैस, जिलाधीश सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधिक्षक बैतूल, अक्षत जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आमला विधायक दिपिका मालवीय, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल,आदेश मालवीय, अतुलराज भल्लावी, राकेश सनोडिया, रीना पिपल्या ,न्यायधीश कलम कुमार मेंढ़ा, कैलाश वर्मा ,दिपचंद मालवीय,
ठाकुरदास पंवार ,रमेश सूर्यवंशी, राजू कापसे, सरपंच शकुन मसतकर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हिरमन नागपुरे, सरपंच मुस्लिम बोहरा समाज के होजेफा, मुस्तु , युसुफ, मुस्तफा फकरी उपस्थित थें अपने उदबोधन में प्राणेश कुमार प्राण ने कहा कि वृक्ष हमारे अस्तित्व के लिए जरूरी है हमें मानव और मानव से प्रेम करें मानव जानवर से प्रेम करें और प्रकृति के लिए व्क्षो से प्रेम करें पशु-पक्षी के लिए चारा भी हमें उपलब्ध करवाना है।
कलेक्टर बैतूल ने वृक्षारोपण करतें समय नन्हे नन्हे बच्चों से पौधा रोपण का उद्देश्य पूछा और बच्चों को प्राकृतिक संतुलन के लिए पौधा रोपण एवं जंगल सुरक्षित रहें इसके लिए आम जन कों जागरूक होना आवश्यक है रेणुगा लोक के रूप में छावल का विकास हो एवं प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में इसका विकास हों इस सफलतम आयोजन के लिए निलेश मालवीय राजेन्द्र उपध्याय की टीम बधाई दी
।हरियाली अमावस्या के अवसर पर हसलपुर की रामटेक पहाड़ी से प्रारम्भ हुआ पौधारोपण अभियान आज 500 पौधें एक साथ ग्राम छावल एवं बोरी में लगाकर भव्य समापन हुआ। ग्राम वासियों ने कलैक्टर से रेणुका मंदिर का ट्रस्ट बनाने की मांग की जिसपर कलेक्टर ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । आभार प्रदर्शन करतें हुए जनपद पंचायत आमला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दानिश खान ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया ।