मुलताई दैनिक वेतन भोगियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम एक ज्ञापन नगर पालिका मुलताई की सभापति श्रीमती वंदना नितेश साहू को सौंप ज्ञापन

रिपोर्टर राकेश डब्बू तायवाडे आमला बैतूल

में बताया गया है कि 10 से 15 सालों से दैनिक वेतन भोगियों की विभिन्न समस्या है जैसे की जिन कर्मचारियों की 10 वर्ष की ड्यूटी हो गई है उनको विशेष भत्ता 15 सो रुपए प्रति महा दिया जाए विशेष एरियर भत्ता दिया

जाए 10 से 15 वर्षों से निरंतर ड्यूटी करते आ रहे दैनिक वेतन

भोगियों को कार्य कुशलता सहित उच्च पेमेंट दिया जाए जिस वेतन भोगियों की 10000 से कम पेमेंट है

read

उनको आयुष्मान एवं गरीब रेखा का कार्ड जारी किया जाए एवं ड्रेस कोड और आई कार्ड जारी किया जाए जिन वेतन भोगियों की पेमेंट 10000 से कम है उनको बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाए गरीब मजदूर का भरण पोषण चलता रहे एवं बीमारी में उसकी सहायता मिलती रहे

मुलताई के नगरपालिका दैनिक वेतन भोगियों ने निवेदन किया गया है कि हमारी परेशानियों को देखते हुए मुख्य मांगों को पूरा करने का कष्ट करें बड़ी तादाद में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उपस्थित रहे धन्यवाद🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *