मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के सारणी प्रवास के दौरान हेलीपेड पर भेंट कर मेरे जिला पंचायत क्षेत्र एवं आमला सारणी विधानसभा के जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा कर ज्ञापन दिया

चर्चा के दौरान अन्य मांगों के साथ आमला अस्पताल को सिविल अस्पताल का दर्जा देने एवं डाक्टरों की नियुक्ति एवं जरूरी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की मांग,

सारणी पावर प्लांट का नाम सारणी की पहचान संत बाबा मठारदेव के नाम पर रखने की मांग

एवं मेरे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 में शासकीय महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, ITI खोलने की मांग एवं आमला सारणी मार्ग को संचालन योग्य बनाने की मांग मुख्य रूप से रखी गई।

चर्चा के दौरान मुलताई को जल्द से जल्द जिला बनाने की माँग भी रखी गई

।#एक_पेड़_ऑक्सीजन_के_नाम #जिला_पंचायत_सदस्य_14_बैतूल #नारी_एवं_किसान_सम्मान_यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *