रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे आमला बैतूल
जिला महिला काग्रेंस शहर अध्यक्ष श्री मति मोनिका निरापुरे जी एडवोकेट ने शिक्षक दिवस पर उनका साल श्रीफल देकर सम्मान किया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया
बैतूल में डागा फाउंडेशन के विधायक निलय डागा जीएवं भूतपूर्व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल जी ने भी शिक्षकों का सम्मान किया
FCअपने ज्ञान के प्रकाश से शिष्य की अज्ञानता के तिमिर को हर कर सार्थक उद्देश्य प्रदान करने वाले सभी गुरुजनों के चरणों में “शिक्षक दिवस” के पुनीत अवसर पर नमन करती
हूँ।
गुरु से बड़ा दूसरा कोई भगवान नहीं होता है। यह सत्य है कि ईश्वर की भाँति कच्ची माटी को गढ़कर गुरु उसमें प्राण फूँक देते हैं।
हम सभी पर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद सदैव बना रहे, यही शुभेच्छा है। उपस्तिथ लोगों में शैलेन्द्र खातरकर वरिष्ठ शिवपाल सिंह ठाकुर जी पार्षद श्री मति अलका मानकर जीअदि