आरपीएफ आमला और अपराध खुफिया शाखा नागपुर द्वारा रेलवे का कॉपर वायर चोरी करने वाले आरोपी और खरीदने वाले आरोपियों को गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे आमला बैतूल

*आरपीएफ आमला और अपराध खुफिया शाखा नागपुर द्वारा रेलवे का कॉपर वायर चोरी करने वाले आरोपी और खरीदने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने बाबत

।* दिनांक 18.08.2023 को पांडुरना दारीमेटा रेलवे स्टेशन के बीच से नव निर्माणाधीन तीसरी लाइन से रात्रि में करीब 19,500 रूपये का फीडर कॉपर वायर अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी कर लिया था

जिस संबंध में RPF पोस्ट आमला में CR NO.02/2023 U/S 3 (a) RP (up) ,147 RA के तहत मामला दर्ज कर कर जांच में लिय

। मुखबिर की सूचना के आधार पर IPF/AMLA हरिमोहन निरंजन और IPF CIB NGP एन.पी.सिंह SIPF/AMLA शिवरामसिंह SIPF CIB बदनसिंह मीणा ASI/CIB R.K. भारती HC अमित गोहे HC चंदेल CT प्रमोद यादव और CT जसवीर और CT अजय सिंह CIB NGP ने उक्त कॉपर वायर को चोरी करने वाले तीन आरोपी गोपाल,कमलेश और राजा पाण्डूरना निवासी को

दिनांक .10.09.2023 पकड़ा और उक्त तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का रेलवे का कॉपर वायर खरीदने वाले रिसीवर पांडूरना निवासी इमरान शाह और शेख ऐफाज से रेलवे से चोरी का कॉपर वायर कीमत 19,500 रूपये का बरामद कर सभी पांचों आरोपियों को रेलवे न्यायालय भोपाल मे पेश किया गया

है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *