विदिशा का युवक साइकिल से निकला प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का संदेश लेकर। देवकरण पहलवान मित्र मंडल ने किया स्वागत

विदिशा से गुजरात के द्वारिका तक 22 सो किलोमीटर की करेगा साइकिल यात्रा। वैसे तो रोज कोई ना कोई अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने का एक नया जरिया तलाशता है किंतु कुछ लोग इस माध्यम से कुछ अच्छे मैसेज भी समाज में देकर जाते हैं ऐसा ही मैसेज लेकर विदिशा के शिवेंद्र यादव जोकि मात्र ग्यारहवीं क्लास तक पढ़े हैं स्वयं अपना व्यवसाय कर रहे हैं उन्हीं के साथ 10 से 12 और युवकों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। शिवेंद्र यादव कल शाम को विदिशा से विदिशा कलेक्टर एवं सीओ जिला जनपद ने हरी झंडी देकर शिवेंद्र यादव को रवाना किया जो कल रात भोपाल रुके, शिवेंद्र यादव से जब चर्चा की तो उन्होंने बताया कि विदिशा से निकलने के बाद भोपाल में नाइट होल्ड किया उसके पश्चात सवेरे भोपाल से निकले रास्ते में जहां चार लोगों को जानकारी लगी लोगों ने उनका हौसला बढ़ाया स्वागत किया स्वल्पाहार कराया शिवेंद्र यादव के साथ उनके चार मित्र भी चल रहे हैं जो समय-समय पर उन्हें व्यवस्था दे रहे हैं शिवेंद्र यादव इस यात्रा में सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग कर रहे हैं फेसबुक व्हाट्सएप एवं स्टाग्राम के माध्यम से शिवेंद्र यादव केवल ग्यारहवीं क्लास तक ही पड़े हैं किंतु उन्हें काम करने की लग्न थी और स्वयं ने अपना व्यवसाय चुना जो की इंटीरियर डिजाइनिंग का कार्य बखूबी करते हैं उनका साथ करीब 12 और साथी भी जुड़े हैं जिन्हें शिवेंद्र रोजगार दे रहे हैं प्रधानमंत्री के मन की बात का शिवेंद्र के जीवन में काफी असर हुआ और उन्होंने आत्मनिर्भर भारत का संदेश साइकिल से लेकर शुरू किया एक तो साइकिल के प्रति लोगों में लगाव पैदा करना दूसरा बेरोजगार युवकों में आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना है। शिवेंद्र यादव अपनी है यात्रा करीब 22 सो किलोमीटर की पूरी करेंगे उसके बाद साइकिल से ही वापस विदिशा लूटेंगे कुल मिलाकर करीब 4400 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करेंगे यात्रा लगभग 20 से 22 दिन मैं पूरी होगी। आज साइकिल यात्रा का जैसे ही नगर में प्रवेश होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से लगी शिवेंद्र यादव का अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया वही देवकरण पहलवान मित्र मंडल द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस पर शिवेंद्र यादव का स्वागत किया स्वल्पाहार कराया एवं उनसे चर्चा की इस अवसर पर देवकरण पहलवान, दीपक मारुति सोनू सेन राजू सेन सुरेश मालवीय पत्रकार इछावर दीनदयाल परमार ब्रदर सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे । साथ ही पहलवान देवकरण मालवीय ने शिवेंद्र यादव को अपने उद्देश्य में सफलता एवं अपने सफर की मंगल शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *