शिव स्वराज्य युवा संगठन आष्टा ने पानी के उपर उकेरी छत्रपति शिवाजी महाराज की छवि,संगठन ने मनाई शिवाजी महाराज की जयंती

रिपोर्टर संजय वर्मा

आष्टा । शिव स्वराज्य युवा संगठन आष्टा ने आज महाराजा छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई। शिव स्वराज युवा संगठन के रजत सोनी ने बताया की आज शिव स्वराज्य युवा संगठन के तत्वाधान में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर संगठन के मुख्य कलाकार ऋषभ सोनी,माया मेवाड़ा ने एक अनोखी कला का प्रदर्शन करते हुए खेड़ापति कमल तालाब के बीचों बीच तैरती हुई शिवाजी महाराज की छवि बनाई । दोनों कलाकार इस कला को हम सभी के बीच लेकर आए ।

रजत सोनी ने नगर के नागरिको से अपील की है कि आप सभी आष्टा के जन मानस एक बार कमल तालाब पर आकर अवश्य इस अनोखी कला के प्रदर्शन को अवश्य देखे । आयोजित कार्यक्रम के दौरान रजत सोनी ने सर्व प्रथम सभी को शिव स्वराज्य युवा संगठन की ओर से शिवाजी महाराज की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, एवं उन्होंने कहा कि 19 फरवरी 1630 आज ही के दिन जीजाबाई की कोख से एक वीर सपूत ने जन्म लिया जिनका नाम शिवाजी शाहजी भोसले पड़ा जो आगे जाकर वीर छत्रपति शिवाजी महाराज कहलाए ।

हमारा शिव स्वराज्य युवा संगठन छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शो पर चलने वाला संगठन है जो कि समय समय पर आगे आकर अपनी एक अलग छवि छोड़ता आया है ।

हमारे संगठन द्वारा हिन्दू बहनों को फ्री में दा केरेला स्टोरी मूवी दिखानी हो या गरीब वंचित परिवारों को दीवाली पर मिठाई,दीप,कम्बल बाटना हो शिव स्वराज्य युवा संगठन सभी सेवा भावी कामों में सदैव आगे रहता है ।

इसी क्रम में आज शिवजी की जयंती के उपलक्ष में शिव स्वराज्य युवा संगठन के तत्वाधान में हमारे मुख्य कलाकार ऋषभ सोनी,माया मेवाड़ा एक अनोखा कला का प्रदर्शन करते हुए खेड़ापति कमल तालाब के बीचों बीच तैरती हुई महाराज की छवि हम सभी के बीच लेकर आए है।

इस दौरान शिव स्वराज्य युवा संगठन के हर्षद जैन, ऋषभ सोनी,रजत सोनी, भविष्य जैन, योगेश शर्मा, यश शर्मा,बाला शर्मा, कुणाल जैन, आशु नामदेव, दीपांशु जायसवाल, सिद्धांत जसाथी, जय पिप्लोदीया, रितिक दुबे,माया मेवाड़ा, प्रभा ददलानी उपस्थित रहे ।

चित्र रजत सोनी8770436552

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *