रिपोर्टर संजय वर्मा
आष्टा । “नौ पुण्य में पाया है स्थान अन्नदान है श्रेष्ठदान” को चरितार्थ करते हुए आज रविवार को अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ की आष्टा इकाई ने संघ के आचार्य श्री रामलाल जी महाराज साहब के सुवर्ण दीक्षा महा महोत्सव के उपलक्ष में सम्पूर्ण भारत वर्ष में मनाये जा रहे महत्तम महोत्सव के अंतर्गत सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में आज अन्नदानम अर्थात अन्नदान का कार्यक्रम रखा गया।
आज प्रातः आष्टा नगर की झुग्गी बस्तियों,मजदूर वर्ग रहवासी क्षेत्रो में संघ के श्रावक श्राविकाओं,युवकों,युवतियों ने पहुच कर बस्तियों में रह रहे सभी परिवारों को अन्नदान महादान के तहत सभी को सुस्वाद भोजन के पैकेट वितरित किये।
इसी के तहत आज साधुमार्गी जैन संघ आष्टा ने जिला मुख्यालय सीहोर में स्तिथ वृद्धाआश्रम में रहने वाले सभी सदस्यो बुजुर्गों को अन्नदान के तहत प्रातः भोजन कराया। आज सीहोर एवं आष्टा में करीब 250 लोगो के बीच भोजन वितरित किया।
सीहोर में सीहोर श्री संघ के सदस्य श्री जयंत शाह,
हर्शल गांधी,श्रीमति सोनाली गांधी,
भव्य गांधी ने आश्रम पहुच कर सभी वृद्ध जनों को भोजन कराया।
इसी तरह आष्टा में श्रावक संघ एवं साधुमार्गी संघ के सदस्य गण सर्व श्री चांदमल सुरणा, लोकेन्द्र बनवट,सुशील संचेती,महेंद्र रुनवाल,नगीन डूंगरवाल,अशोक रांका,उत्तम सुरणा,रिलेश बोथरा,सुनील संचेती, हेमन्त सुरणा,बसंत सुरणा,जितेंद्र सुराणा, राजेश सोनी,राकेश सोनी,पंकज डूंगरवाल,मुकेश संचेती,राहुल धाड़ीवाल,मोक्षेस डूंगरवाल,विपिन सिंगी,बंटी मालू,राज बोथरा,जय पिपलोदीया,महिला मंडल की भावना सुराणा,मोनिका संचेती,सुजाता रुनवाल,किरण डूंगरवाल,अलका सुराणा,चित्रा बोथरा,अल्पी पारख,अणु श्री रुनवाल,आशी सुराणा, जिनिशा संचेती,हैप्पी पारख,बेबी कृषा-कृषिका बोथरा सहित बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं अन्नदान वितरण अवसर पर उपस्तिथ थे।
महत्तम महोत्सव आयोजन समिति श्री अ.भा. साधुमार्गी जैन संघ ने सभी सहयोगियों का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया