रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
लोकसभा और अचार संहिता को देखते कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते हुए पकडी 130 लीटर शराब सहित टवेरा जप्त —
लोकसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव शाँति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए जिले में अवैध शराब की धर पकड हेतू वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है ।
जो थाना कोतवाली अंतर्गत चौकी खेड़ी बैतूल द्वारा अवैध शराब पर बडी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 08.04.2024 को बैतुल इंदौर हाइवे में एक सन्देही वाहन टवेरा वाहन क्र. MH 23 Y 0368 को मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर चैक करने पर टवेरा वाहन में 11 पेटी बियर व एक प्लास्टिक बोरी मे 98 नग क्वार्टर देशी शराब कुल 103 लीटर पाए जाने पर पुलिस द्वारा वाहन में रखी शराब को जप्त किया कर लिया गया
।दिनांक 08/04/2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद रंग की टवेरा वाहन मे अवैध शराब भरकर बैतूल से चिचोली तरफ जा रही है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली देवकऱण डेहरिया द्वारा खेडी सावलीगढ पुलिस चौकी को घेराबन्दी कर उक्त वाहन को पकडने हेतू कहा गया था। जो पुलिस चौकी खेडी सावलीगढ के स्टाफ द्वारा फोरलेन हाईवे पर नाकेबंदी की गई
जो एक सफेद टवेरा वाहन को रोकने पर वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी से भगाकर अखतवाडा तऱफ ले गया जो पुलिस द्वारा पीछा कर घेरा बंदी कर कच्चे रास्ते मे वाहन को पकडा गया टवेरा के चालक से नाम ओर पूछने पर अपना नाम जीतेन्द्र पिता जयराम कवडे निवासी चूनागोसाई बताया जिसको हिरासत मे लिया गया है। टवेरा क्र. MH 23 Y 0368 की तलाशी लेने पर टवेरा मे 11 पेटी कागज के कार्टून मे बियर एँव एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मे GENIVS WHISKY के 98 नग मिले । जो कुल 103 लीटर शराब किमती 27,350 रूपये व टवेरा वाहन किमती करीबन 3.5 लाख रूपये की जप्त किया गया ।
आरोपी जितेन्द्र ने बताया आरोपी गणेश धुर्वे निवासी धनियाजाम की शराब टवेरा में थी जो कोसमी से शराब धनियाजाम ले जाने को बोलकर ड्राइवर को रवाना किया था। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक ३९३/२४ धारा ३४(२) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर अग्रिम विवेचना की जा रही है।आरोपी गणेश की तलाश की जा रही है
जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उक्त कार्यवाही अनु अधिकारी पुलिस बैतुल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्ग निर्देशन में उप निरीक्षक इरफान कुरैशी प्र आर 677 दीपक ,आर 83 अनिल और सैनिक महादेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏