रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
दिनाँक 09.04.2024 को कुल 77 लीटर अबैध कंट्री वाईन (देशी शराब) एवं कच्ची शराब कीमती 30000 रू की बोडखी थाना आमला क्षेत्र से बरामद कर आरोपी अलकेश पिता चिंधु चौरे उम्र 42 साल निवासी बोडखी थाना आमला को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 253/24 धारा 34(2) आब. एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है
।
पुलिस को मुखविर से दिनाँक 09.04.2024 को दिन मे सूचना मिली कि अलकेश पिता चिंधु चौरे उम्र 42 साल निवासी बोडखी अपने घर पर भारी मात्रा मे अबैध शराब का भंडारण किये हुये है
जिसे लोकसभा चुनाव के दौरान खपत करने की योजना है। उपरोक्त सूचना पर आमला थाने के स्टाफ द्वारा अलकेश चौरे के घर पर दबिश देकर बडी मात्रा मे अबैध कंट्री वाईन (देशी शराब प्लेन के चार कार्टुन 200 क्वाटर मात्रा 36 लीटर) एवं कच्ची शराब 41 लीटर (15-15 लीटर की तीन केनो मे) कुल कीमती 30000 रू की बरामद कर आरोपी अलकेश चौरे को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 253/24 धारा 34(2) आब. एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है
।
उपरोक्त अपराधी का थाना आमला मे लंबा आपराधिक रिकार्ड है तथा यह थाना आमला का सूचीबद्ध गुंडा है। इस कार्यवाही के दौरान उनि. बहीद खान उनि. नितिन पटेल, सउनि. गंभीर सिंह, सउनि. रामेश्वर ठाकुर, प्र.आर. 435 गजराज सिंह, प्रआर. 210 विकास वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏