Reporter/Sanjay Verma
आष्टा।हिंदू सनातन धर्म में गौ माता की सेवा को ईश्वरी सेवा माना गया है हिंदू धर्म ग्रंथ में उल्लेख है भगवान श्री कृष्ण ने पृथ्वी पर अवतार लेकर स्वयं गौ माता की सेवा की हैगौ माता की सेवा से हमारे मन को शांति प्राप्त होती एवं मन आनंदित होता है आज उसी कड़ी में आष्टा नगर की प्राचीन मां पार्वती धाम गौशाला में आनंद शर्मा पिता श्री महेंद्र जी शर्मा अपने मित्रों के साथ गौशाला पहुंचकर गौ माता की पूजन अर्चना आरती कर गौ माता को सुदाना पशु आहार एवं गुड स्वयं अपने शुभ हाथों से गौ माताओ को खिलाकर जन्मदिन मनाया.

मां पार्वती धाम गौशाला समिति कोषाध्यक्ष संजय सुराणा जी को₹501/ की राशि गौ माता के आहार हेतु प्रदान किए मां पार्वती धाम गौशाला समिति ने श्री आनंद शर्मा का पुष्पमाला एवं साफा बांधकर जन्मदिन बधाई देते हुए स्वागत किया इस अवसर पर संजय वर्मा पत्रकार, रजत सोनी, दीक्षांत गोस्वामी, अंश राठौर, उपस्थित रहे.

मां पार्वती धाम गौशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने श्री शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया