थाना चोपना ने अरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

आरोपियों को किया थाना चोपना क्षेत्र की फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी 14 साल 6 माह की नाबालिक बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसला कर भगा कर ले गया है

जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 19 /2024 धारा 363 भादवी का अपराध कायम कर विवेचना मेलिया गया था अपहर्ता एवं अज्ञात आरोपी की लगातार तलाश की जा रही है थी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना चोपना से टीम का गठन किया गया था विवेचना में तकनीकी संसाधनो का प्रयोग करते हुए

अपहर्ता को जिला राजगढ़ से बरामत किया गया एवं आरोपी संजय पिता राम प्रसाद प्रजापति को राजगढ़ जिला से गिरफ्तार किया गया नाबालिक को भगाने में सहयोग करने पर आरोपी के चाचा मंगल पिता छोटा भाऊ प्रजापति उम्र 39 वर्ष निवासी चोरपानडरा थाना रानीपुर को गिरफ्तार किया गया

सराहिनी भूमिका si राकेश सरयाम asi राजेश कलम आरक्षक 700 आशुतोष महिला आरक्षक 692 संदीपा कवरेती का योगदान रहा

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *