एवरग्रीन प्रीमियर लीग में कोठरी 11 व एवरग्रीन रेड ने शानदार खेल दिखाते हुए, खिताब जीता

रिपोर्टर संजय वर्मा

आष्टा ।मुखर्जी मैदान पर एवरग्रीन प्रीमियर लीग अंडर 19 और अंदर 14 का चैंपियनशिप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें सीनियर वर्ग में एवेरग्रीन ब्लू और कोठरी 11 के मध्य मुकाबला हुआ जिस को कोठरी 11 ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत लिया जिसमे तुषार वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और मेंन आफ द मैच रहे प्रतियोगियता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मेन आफ द सीरीज तुसार वर्मा रहे इसी तरह अंडर 14 का फाइनल इंडियन 11 और एवेग्रीन रेड के बीच हुआ रोमांचक मुकाबले एवरग्रीन रेड ने अपने नाम किया आयोजन में व्यक्तिगत पुरुस्कारों का भी वितरण किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि नगर पालिका आष्टा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राय सिंह जी मेवाड़ा थे साथ ही अन्य अतिथियों में वार्ड 15 के पार्षद तेज सिंह राठौर जी रवि शर्मा जी पार्षद वार्ड 16 संजय पटेल पार्षद कोठरी सुनील कुशवाह अध्यक्ष विजय दशमी उत्सव समिति आष्टा हीरा चंदानी पोइनीर एजुकेशन के संचालक मौजूद थे पुरुस्कार वितरण को तेज सिंह राठौर रवि शर्मा संजय पटेल हीरा चंदानी सुनील कुशवाहा ने सम्भोधित कर अपनी शुभकामनाए प्रदान की श्री राय सिंह जी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि में अपनी तरफ़ से जीतने वाली टीम को बधाई देता हूं साथ ही हारने वाली टीम को भी बधाई देता हूं कि आज आप लोगो को अपनी कमिया पता चली जिस के कारण आज आप जीत नही सके आप लोग अपनी कमियों पर ध्यान दे और उन कमियों को दूर करे ताकि आप भी अगले बार जीत हासिल करे खेल में निश्चित स्वेदनाए होती है जो कि हार में दुख देती है जीत में खुशी देती है।

यही हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करती है आज यदि हम जीते है तो किस तरह हम हमेशा जीतते रहे ये सीखाती है और आज यदि हारे है तो किस तरह आगे हम इस हार को जीत में बदले आज खेल में फिटनेस बहुत जरूरी है उस का भी आप लोगो को ध्यान रख कर चलना है आज स्तिथि पहले जैसी नही है पहले लोगो का सहयोग बहुत कम मिलता था खेल सुविधाए कम थी पर आज ऐसा नही है 2014 के बाद से खेलो में बहुत अधिक सकारत्मक बदलाव आए है जिसका परिणाम ये है कि आज हमओलम्पिक पैरा ओलिम्पिक में पदक तालिका में पहले तीन में स्थान बना रहे है देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी खिलाड़ियों को समर्थन दे रहे है अच्छे खेल मैदान अच्छे कोच सहित सभी सुविधाएं मिल रही खिलाड़ियों का होसला बढ़ाने के प्रधानमंत्री खिलाड़ियों से मुलाकात करते है हार हो या जीत उनका मनोबल बढ़ाते है जब देश की टीम ने विश्व कप फाइनल मुकाबले में भारत को जीत नसीब नही हुई तब भी प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया यही बदलाव आज देश के हर खिलाड़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान करता है.

आज सुनील कुशवाह जी ने क्लब को कमेंट्री के अपनी तरफ साउंड सियस्टम प्रदान किया और पार्षद साथी संजय पटेल ने पांच हजार की राशि क्लब को प्रदान की है में उनको अपनी और से व्यक्तिगत धन्येवाद देता हूं आप का ये सहयोग क्लब के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद देगा आज खेल में भविष्य बनाने का सुनहरा अवसर हम लोगो के पास है आज देश के छोटे छोटे शहर कस्बो से खिलाड़ी निकल निकल के अपना कैरियर बना रहे है नाम कमा रहे है अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे है आप भी आगे बढ़ो खूब नाम कमाओ हम लोग भी आपकी सफलता पर गर्वित होंगे खेल कोई भी लेकिन हर खेल में अनुसासन और फिटनेस का हमे ध्यान रखना होगा एक फिट और अनुशासित व्यक्ति जीवन के फील्ड में आगे जरूर बढ़ता है इस लिए फिट भी रहे और अनुशासित भी रहे ये सफलता का मूल मंत्र है एक खिलाड़ी के जीवन मे हार जीत लगी रहती है।

मैं आप को पुनः बधाई देता हूं खूब तरक्की कर आगे बढे आयोजन में किर्केट कोच अमित बिल्लोरे कालू साहू जीतू यादव बाला भाई हरिओम मालवीय ,रचित माथुर सहित काफी सारे जूनियर सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन कुशल पाल लाला द्वारा किया गया आभार अमित बिल्लोरे द्वारा व्यक्त किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *