रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हनुमान जयंती के पावन अवसर पर रेलवे कॉलोनी हाकी ग्राउंड आमला में 19अप्रैल से हनुमान जयंती तक प्रतिदिन लगातार धार्मिक आयोजन किया जा रहा है और लगातार 27 वर्षों से श्री हनुमान जी का ध्वज लेकर भक्तों द्वारा संगीतमय सीताराम सीताराम का कीर्तन करते हुए प्राचीन श्री राम मंदिर तक पद यात्रा प्रातः सुबह 6:00 निकल जाएगी,पजाब सेवा समीति के श्री किशोर गुगनानी श्री राजु मदान ने बताया कि समीति ने भक्तों के लिए चाय नाश्ते बिस्किट फल का इतजाम किया है
श्री हनुमान जी को 51 किलो के लड्डू का भोग दोपहर 12:00 बजे, आमला का सबसे बड़ा भंडारा श्री हनुमान जी का आशीर्वाद से भोजन भंडारा शाम 5:00 बजे से, *श्री हनुमान जी की महा आरती शाम 7:15 से, भजन और जागरण रात्रि 8:00 बजे से, आमला के समस्त धार्मिक बंधु एवं समस्त रेलवे परिवार🙏जय श्री राम