रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी पिछले 23 वर्षों से कमलनाथ ब्लड डोनर्स एसोसिएशन जिला छिदवाडा परासिया के द्वारा परासिया से कोसमी एवं कोसमी से परासिया तक फ्री वाहन सेवा समिति द्वारा चलाई जाएगी

इसके पहले समिति द्वारा भजन कीर्तन , हनुमान चालीसा पाठ , एवं धार्मिक आयोजन हनुमान जी की आरती की जाएगी , उसके पश्चात फ्री वाहन सेवा शुरू की जाएगी आप सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है की बड़ी से बड़ी तादाद में आपकी उपस्थित प्राथनिये रहेगी



कार्यक्रम को सफल बनाएं और रक्तदान देकर दूसरों की जान बचाए और अपने जीवन को सफल बनाएं 🚩🚩निवेदक🚩 कमलनाथ ब्लड डोनर्स🚩 एसोसिएशन , स्थान :- शिवम ऑटोमोबाइल्स , श्री गुरु गोविंद सिंघ जी चौक जिला छिदवाडा परासिया
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
