माँ बाप आपने पुत्र को कलेजे का तुकडा समझते हैं उसी कलेजे के तुकडे ने ही बाप को मौत के घाट ऊतारा

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

पिता की हत्या”मनोज पिता सालाकराम वाड़ीवा ग्राम कोडर थाना चिचोली ने दिनांक 24/4/2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई

की उसके छोटे भाई अशोक वाडिवा ने उसके पिता सालकराम वाडीवा उम्र 55 वर्ष की डंडे से मार कर हत्या कर दी रिपोर्ट पर अपराध धारा ३०२ आईपीसी का कायम करविवेचना में लिया गया

।पूछताछ पर पता लगा की सालक राम बाड़ीवा उसके बड़े लड़के और बच्चों के साथ गांव में ही शादी में गया था रात्रि करीब 11:00 बजे घर वापस आया और घर में आकर सो गया उसका छोटा लड़का अशोक शादी से रात्रि 1:30 बजे घर आया और उसके पिता से कहने लगा तूने मुझे बदनाम कर दिया है

और पिता के साथ डंडे से मारपीट करने लगा इतने में मृतक का बड़ा लड़का जाग गया उसने बीच बचाव किया और पड़ोस में बुलाने गया तब तक छोटे लड़के अशोक ने डंडे से मार कर उसके पिता की हत्या कर दी थी ।अशोक हत्या करके भाग गया बड़ा लड़का अन्य दो लोगों के साथ थाने रिपोर्ट करने आया है घटना 23 /24 की दरमियां की रात करीब 1:30 बजे की है।आरोपी को हिरासत में ले लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *