संजय वर्मा 9893463143
आष्टा।जलापूर्ति नागरिकों की मूलभूत सेवा में सर्वोपरी है – रायसिंह मेवाड़ा आष्टा। विगत दिनों आ रही दूषित पानी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा अपने पार्षद साथियों के साथ कन्नौद रोड़ स्थित फिल्टर प्लांट पर पहुंचे। जहां उन्होंने जल शुद्धिकरण संयंत्र का समुचित निरीक्षण किया, वहीं शुद्धिकरण में डाली जाने वाली सामग्री एलम, ब्लीचिंग को देखा और संबंधित कर्मचारी से जानकारी ली।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि विगत दिनों नगर में कुछेक जगह पर दूषित पानी की शिकायत नागरिकों द्वारा की जा रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज फिल्टर प्लांट पर तैनात कर्मचारियों एवं पार्षद साथियांे के साथ जल शुद्धिकरण संयंत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जल शुद्धिकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जा रही है, आवश्यकतानुसार ही शुद्धिकरण सामग्री का उपयोग उचित तरीके से कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
फिर भी फिल्टर प्लांट पर मौजूद कर्मचारियों को सख्त निर्देशित किया गया है कि आगे से इस तरह की शिकायत नही आने दी जाए। समय-समय पर फिल्टर प्लांट की धुलाई का कार्य करें, वहीं नगर में जहां-जहां से पानी की सप्लाई की जाती है ऐसे पाईंटों को भी देखें। ऐसी पाईप लाईन जो वर्षो पुरानी होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हो, उसके कारण भी पानी दूषित होता है। ऐसी पाईप लाईनों को चिन्हित कर त्वरित बदलने की आगामी कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं। वहीं कई स्थानों पर पर्याप्त दबाव के साथ जलापूर्ति नही होती है, उसका भी निराकरण कर मुझे अवगत कराएं। नागरिकों की मूलभूत सेवाओं में जल उपलब्ध कराना नगरपालिका का प्रथम कर्त्तव्य है, जिसे आप सभी गंभीरता से ले।
जलापूर्ति नागरिकों की मूलभूत सेवा में सर्वोपरी है। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ पार्षद रवि शर्मा, तेजसिंह राठौर, शिवलाल बागवान, भैरूलाल कुशवाह, जावेद खां, धर्मेन्द्र माली सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।