रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

दिनांक 26.05.2024 के आईपीएल क्रिकेट मैच में मुखबिर मोबाईल के माध्यम से थाना बोरदेही में सट्टा खिलाने की सूचना ग्राम खेड़लीबाजार के पास प्राप्त होने पर थाना बोरदेही के स्टाफ द्वारा तरोड़ा कला जोड के पास बडगांव
1) चेतन सोनी पिता योगेन्द्र सोनी निवासी ग्राम हथनोरा 2) रोहित उर्फ लालू पिता अमीर सिंह रघुवंशी निवासी ग्राम बम्हनी का रहना बताया जिनसे पूछताछ करने पर क्रिकेट मैच सनराईज हैदराबाद V/S कोलकाता नाईटराईटर पर क्रिकेट लाईन गुरू एप्प पर सट्टा लगाना बताया आरोपीगणो के पास VIVO कंपनी का फोन, नगदी 630 रूपये, लीड़ पेन एवं सट्टा अंक लिखी डायरी मिली एवं आनलाईन फोन पे के माध्यम से रूपये पैसो का ट्रांसजेक्शन होना पाया गया। दोनो से पूछताछ करने पर उक्त सट्टे के राशि राकेश पिता फूलसिंह रघुवंशी निवासी पाथाखेड़ा थाना सारणी को देता था

एवं अन्य लोगो भी इस सट्टे के कारोबार में शामिल है। उक्त आरोपीगणो के विरूध्द अपराध धारा 4 (क) मध्यप्रदेश पब्लिंक गेम्बलिंग एक्ट, 109 भादवि एवं 66 IT ACT का अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया एवं राकेश रघुवंशी एवं अन्य लोगो जो उक्त सट्टा के कारोबार में मुलताई क्षेत्र एवं खेड़लीबाजार क्षेत्र के शामिल है उनकी तलाश की जा रही है।




दोनो आरोपीगणो के विरूध्द भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में प्र.आर.338 सुनील पन्द्राम, प्र.आर. 13 अनंतराम यादव एवं आर. 727 रोहित भारती की विशेष भूमिका रही।