सोनीपत हरियाणा के दो नाबालिग लड़की घोडाडोगरी स्टेशन पर घूमते हुए पाए गए जीआरपी जवान पुलिस लोगों ने पकड़े

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

सोनीपत हरियाणा के दो बच्चे घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर घूमते हुए पाए गए जीआरपी जवान पुलिस लोगों ने पकड़े— घोड़ा डोंगरी आज दिनांक 28मई 2024 दिन मंगलवार को थाना प्रभारी महोदय उप निरीक्षक अवधेश तिवारी के जारी टेलीफोन पर सूचना मिली

कि रेलवे स्टेशन घोडागरी पर दो अज्ञात नाबालिक स्टेशन पर घूम रही थी जो प्रभारी के निर्देश अनुसार ऊर्जा डेस्क प्रभारी महिला प्रधान आरक्षक 99 बसंती शेषकर प्रधान आरक्षक 233 सुरेंद्र सोनी म आर 134 प्रीति भारती प्रधान आरक्षक 178 प्रमिला मय शासकीय वाहन से घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन जीआरपी से उक्त सूचना की तस्दीक किया

जो नाबालिक लड़कियां बैठी मिली जिनको पूछताछ हा कर नाम पता पूछा दोनों ने अपना नाम (1)मुस्कान पिता जगदीश उम्र 17 साल निवासी गारे पिटाई तहसील खोखला जिला सोनीपत हरियाणा मो न 74 19 00 3750 एवं (2) साधना पिता प्रहलाद उम्र 17 वर्ष निवासी करमडा तहसील खखोला जिला सोनीपत हरियाणा मोबाइल नंबर 93 35 000 4134 उक्त दोनों नाबालिक लड़कियों को माता-पिता को फोन करके उनको मिलने के संबंध में बताया गया

जिसमें घोड़ा डूंगरी जीआरपी पुलिस का विशेष सहयोग रहा एवं सोनीपत पुलिस स्टाफ को सूचना से अवगत कराया उक्त दोनों नाबालिक बालिकाओं को सूचनार्थ हेतु वन स्टाफ सेंटर बैतूल में अपनी देखरेख में सुरक्षित रखा गया है

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *