संजय वर्मा 9893463143
आष्टा। कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग राज्य परियोजना संचनालय विश्व बैंक परियोजना के पत्र 594/वि.बैं.परि./2024 भोपाल दिनांक 04/04/2024 के अनुसार महाविद्यालय को विज्ञान संकाय में प्राप्त प्रयोग उपकरणों के सफल संचालन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत स्नातक कक्षाओं में संचालित प्रयोग उपकरणों के महत्व एवं उनकी उपयोगिता विषय पर दिनांक 25 एवं 28.05.2024 को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। दिनांक 25.05.2024 को रसायन शास्त्र एवं जन्तू विज्ञान विभाग में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रचना श्रीवास्तव के द्वारा विद्यार्थियों को साॅक्सलेट असेंबली, एनालिटिकल बैलेंस ,कलरीमीटर टीडीएस कंडक्टिविटी मीटर, पीएच मीटर डिस्टलेशन अपेरटस मेल्टिंग प्वाइंट अपेरटस के उपयोग क्रियाविधि एवं उपकरण के संचालन के साथ-साथ रखरखाव की जानकारी भी प्रदान की। जन्तू विज्ञान विभाग में कार्यशाला का आयोजन दिनांक 25.05.2024 को विभागाध्यक्ष डाॅ. कृपाल सिंह विश्वकर्मा, श्री जयपाल सिंह एवं कु. पूजा प्रजापति के द्वारा सेन्ट्रीफ्यूज, डबलबीम स्पेक्टरोफोटोमीटर, माइक्रोटाॅम, बीओडी इंक्यूबेटर, हाॅट प्लेट, डिजिटल बैलेन्स, माईक्रोस्कोप, डिलिटल टी.डी.एस., कंडक्टिविटी, पी.एच. मीटर, की क्रिया विधि के साथ उपकरण संचालन एवं रखरखाव की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।

दिनांक 28.05.2024 को वनस्पतिशास्त्र, भौतिकशास्त्र एवं बायोटेक्नोलाॅजी विभाग में कार्यशाला का आयोजन किया गया। वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. कुमकुम अग्रवाल के द्वारा विद्यार्थियों को हॉट एयर ओवन, आटोक्लेव पोर्टेबल, ऑटोक्लेव नॉन पोर्टेबल, वैक्यूम पंप, बीओडी इनक्यूबेटर, वॉटर बाथ, कंपाउंड माइक्रोस्कोप के उपयोग ,क्रियाविधि एवं उपकरण एवं बायोटेक्नोलाॅजी विभागाध्यक्ष श्री जयपाल सिंह विश्वकर्मा एवं डाॅ. कृपाल सिंह विश्वकर्मा के द्वारा सेन्ट्रीफ्यूज, बीओडी इंक्यूबेटर, हाॅट प्लेट, डिजिटल बैलेन्स, माईक्रोस्कोप, डिलिटल पी.एच. मीटर, हाॅट एयर ओवन, लेमिनार एयरफ्लो, आटोक्लेव, स्टेरीलाईजेशन यूनिट, वाटरबाथ, काॅलोनी काउन्टर की क्रिया विधि के साथ उपकरण संचालन एवं रखरखाव की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा सोलरपेनल, आप्टिकल एवं टोर्सटन एपरेटस उपकरण संचालन एवं रखरखाव की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।

