आष्टा कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाई

संजय वर्मा 9893463143

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि नगर कांग्रेस कार्यालय पुराना बस स्टैंड आष्टा पर आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम स्वर्ग श्री जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कैलाश परमार द्वारा अपने उधबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू की एक दूरगामी सोच के कारण देश तेजी से आगे बढ़ा और भाईचारा देश में कायम किया गया बड़े-बड़े कल कारखाने सिंचाई परियोजना का काम तेजी से चला जिस देश आज मजबूती के साथ विकास कर रहा है वहीं उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू जी जो भी बोलते थे उसका असर पूरे विश्व में होता था लेकिन आज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बोलते हैं तो ऐसा लगता है की एक राजनीतिक भावना को पूरा करने के लिए सोची समझी रणनीति के साथ देश पर थोपना चाहते है।

वही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा की नेहरु जी एक स्वतंत्रता सेनानी थे उन्हें पाता था की हमे केसे संघर्षों के बाद आजादी मिली है इस आजादी को कायम रखने के लिए और देश को सक्षम बनाने के लिए सर्वहारा विकसित हो हर वर्ग का विकास हो इस नीति पर काम किया लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री हमारे सारे सरकारी उपकरण निजी हाथों में देकर फिर बेरोजगारी महंगाई जाति के नाम पर लड़ाई की ओर धकेल रहे हैं हम सब कांग्रेस के लोग इस देश में भाईचारे के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।

उपरोक्त कार्यक्रम को महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कमल सिंह चौहान लोकेंद्र बनवाट आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन जाहिद खान गुड्डू ने एवं आभार ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी किया उपरोक्त कार्यक्रम में कैलाश परमार, जितेंद्र शोभाखेड़ी,गुलाब बाई ठाकुर, महेश मुंदीखेड़ी,कमल सिंह चौहान, जाहिद गुड्डू, प्रदीप प्रगति, लोकेन बनवट, कमल सेठ, नरेंद्र कुशवाह,देवबगस पटवारी, सन्नवर खान, मेहमूद पार्षद,शाहिद टेलर, मसूद भाई किला,शंकर सोनी, टोनी कोठारी, कोक सिंह पटवारी अल्लीपुर,चेतन भाटी, बंशीलाल बांबे, डॉ हरि मेवाडा, जेनपाल मालवीय,नवाब बेरी,नफीस शाह, अशोक मंडलोई डाबरी, मुजफ्फर भाई, आरिफ भाई, इल्याश भाई,चांद भाई, ओबेश भाई, वाशिम, अरबाज भाई, गुड्डू लाइट आदि कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *