संजय वर्मा 9893463143
आष्टा। शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा में दिनांक 31 मई, 2024 को ’’विश्व तंबाकू निषेध दिवस’’ मनाया गया। कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से ’’हस्ताक्षर अभियान’’ करवाया गया।
इस अभियान में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. पुष्पलता मिश्रा, डाॅ. ललिता राय श्रीवास्तव, डाॅ. बेला सुराणा, कु. शिवानी मालवीय उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. ललिता राय ने विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुऐ बताया कि मद्यपान तथा मादक पदार्थों, नशीली दवाईयां, शराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज, युवाओं को अवगत कराने नशामुक्ति के लिये जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन शासन द्वारा निरंतर किये जा रहें हैं, इसका मुख्य उद्देश्य समाज, युवाओं एवं विद्यार्थियों को तम्बाकु से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे – कैंसर, टीव्ही, ह्रदय रोग आदि से बचाव करने के लिये जनजागृति लाना है।

इसी क्रम में विद्यार्थियों से यह प्रण दिलवाया कि वे अपने जीवन में कभी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे तथा उन्हें यह प्रेरणा दी गई कि वे अपने आस-पास एवं संपर्क में आने वाले लोगों को भी जागरूक करेंगे।
इस कार्यक्रम में श्री रूपकिशोर शर्मा, श्री हरीओम मेवाड़ा एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।