रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

आमला पजाब सेवा समीति का सरहनीय पहल लोगों ने की भुरी भुरी प्रशंसा महिलाओं का भी योगदान“जल अनमोल है, जल सेवा ईश्वरीय कार्य और जल का सदुपयोग ही इसकी बचत है

” पंजाब सेवा समिति, आमला द्वारा श्री राम जल सेवा वाटर कूलर लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न*। *पंजाब सेवा समिति, आमला द्वारा आमला के रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 03पर सामान्य बोगी के यात्रियों एवं प्लेटफार्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों की सुविधा के लिए ठंडे एवं स्वच्छ जल की उपलब्धि सदा बनी रहे इसके लिए रेलवे को एक वाटर कूलर भेंट किया, इसका लोकार्पण रविवार, 02जून 2024को समाज की देवी स्वरूपा कन्याओं के शुभहस्ते किया गया, इस अवसर पर रेलवे के डी. सी. एम. श्री मित्तल का मार्गदर्शन एवं सीनियर वाणिज्य अधीक्षक श्री सुनील दत्त पंत का सहयोग प्राप्त हुआ!

श्री सुनील दत्त पंत ने पंजाब सेवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अनुपम सेवा कार्य अनुकरणीय है, वंदनीय है और प्रेरणादायक है, सेवा कार्य छोटे हों या बड़े वो सेवा कार्य होते हैं, और सेवा करने वाले ईश्वर के प्रिय होते हैं, पंजाब सेवा समिति ने अपनी परंपरा, संस्कृति और धर्म के अनुरूप सेवा कार्य का लोकार्पण कन्याओं द्वारा कर के एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है, यह अद्भुत और दिल को छू लेने वाला है!

श्री सुभाष बत्रा, हेमंत गुगनानी, राजीव मदान, चरणजीत गुगनानी, डा . राजेश घई, अमित बत्रा ,किशोर गुगनानी, यश गुगनानी, मनीष अरोरा, रितेश खुराना, नवीन गुगनानी, डा. शिशिर गुगनानी, राजेंद्र गुगनानी , गगन गिरधर ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि जल प्रकृति प्रदत्त जीवन रक्षक अनमोल उपहार है,


जरूरतमंद तक जलसेवा पहुंचाना सबसे बड़ा धर्म है,हमें जल का सम्मान करते हुए इसकी बर्बादी को रोकने का संकल्प लेना है, पानी की बर्बादी कहीं भी हो प्रभावित सभी होते हैं, जल की हर बूंद का सरंक्षण और सदुपयोग हम करें, बच्चों को भी प्रेरित करें और अपने कार्यों से समाज में भी यह संदेश दें की जल आज, कल, परसों और अनंत काल तक सभी को सहज उपलब्ध रहे


और हम इसके वपराव में समझदारी के साथ जीव जगत के कल्याणार्थ कार्य करते रहें! इस लोकार्पण कार्यमक्रम में समस्त देवी कन्याओं के पैर पखार कर तिलक लगाकर शाल, श्रीफल, उपहार और मिष्ठान्न प्रदान कर सम्मानित किया गया! आयोजन समारोह में समाज की मातृ शक्ति भी उपस्थित थी, समापन पर सभी को अल्पाहार और शीतल पेय वितरीत किया गया! आभार और धन्यवाद ज्ञापित श्री हेमन्त गुगनानी एवं आदित्य गुगनानी ने किया!*। amla news pss sunday dt 02.06.2024
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
