संजय वर्मा 9893463143
आष्टा।वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद ने उनके जन्मदिवस पर लगवाई वाटर कूलर (ठंडा पानी) की मशीन,नगर के प्रतिष्ठित एवं कांग्रेस नेता वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद जाहिद खान गुड्डू के अपने जन्मदिन पर इस भीषण गर्मी में जनता को ठंडे पानी की परेशानी से निजात दिलाने के लिए अपने जन्म दिवस पर वाटर कूलर (ठंडा पानी )की मशीन लगवाई।

इस मौके पर नगर परिषद कोटरी के अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल सिंह चौहान, गुलाब बाई ठाकुर, युवा नेता सुनील कटारा,कमल पटेल खामखेड़ा, नवाब बेरी , शाहरुख खान पप्पा एवं सभी मित्रों , नेता ने जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी।
और उनके इस जन सेवा के कार्य की सराहना भी की।

