आष्टा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 4 चोर गिरफ्तार,3 मोटर साइकिल जप्त ,आरोपियों को माननीय न्यायालय ने भेजा जेल

संजय वर्मा 9893463143

आष्टा ।नगर में कुछ दिनों से मोटर साइकिल चोरी की सूचना व रिपोर्ट मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक श्री रविन्द्र यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पाडलिया जोड़ पर काले रंग की बुलेट के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। उक्त जानकारी को निरीक्षक श्री यादव ने गंभीरता से लेकर तत्काल पुलिस टीम को लेकर सूचना स्थल पर पहुंचे तो वहां पर तीन व्यक्ति काले रंग की बुलेट के साथ खड़े थे,पुलिस बल को आता देख इन संदिग्ध बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा। संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सरवन , मनीष एवं नरेन्द्र बताया है ओर हमारा एक साथी उपेंद्र जो नही आया हैं, हम चारो ने मिलकर दो बुलेट इनफील्ड,1 मोटर सायकल टीव्ही एस की चोरी आष्टा से करके ले गए थे ।

तीनों मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया ।

भूमिका:-उक्त आरोपियों को पकड़ने में नगर निरीक्षक रविंद यादव , उपनिरीक्षक दिनेश यादव, कोशलेंद्र बघेल, अजय जोझा, प्रधान आरक्षक अशोक यादव,शैलेन्द्र पटेल, मेहरबान सिंह, शिवराज सिंह ,हरिओम, हरि भजन एवं संजय मालवीय की सराहनीय योगदान एवं कंजर समिति माधोपुर की विशेष भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *