संजय वर्मा, केवल राम मालवीय
9893463143
आष्टा।महाविद्यालय के इको क्लब द्वारा इस वर्ष की विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम “Land Restoration, Desertification And Drought Resilience” है. इस थीम का फोकस हमारी भूमि के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित है।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष हम सभी अत्याधिक गर्मी के प्रकोप को भोग चुके हैं, इस लिये हमें वृक्षारोपण के महत्व को समझना होगा तथा हर व्यक्ति यह प्रण करे कि वह आज के दिन 5 पौधों का रोपण करेगा तथा उसको बड़ा करने की भी जिम्मेदारी लेगा। इस प्रकार एक छोटे से प्रयास से हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते है। आज से पर्यावरण पखवाड़ा मनाया जाना हैं जिसके तहत् हर दिन पर्यावरण से जुड़ी हम एक गतिविधि आयोजित करेंगे।
इको क्लब संयोजक डॉ. कृपाल विश्वकर्मा ने वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा कि एक वृक्ष अपने पूरे जीवन में लगभग 17 लाख की ऑक्सीजन का उत्पादन, 35 लाख रुपए के वायु प्रदूषण का नियंत्रण, 41 लाख रुपए के पानी की रीसाइकलिंग, 18 लाख रुपए के जमीन के कटाव खर्चे पर रोक एवं 03 प्रतिशत के लगभग तापमान काम करता है यह एक पौधे का महत्व है।
इसीलिए सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में कम से कम पांच फल एवं छायादार वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। अंत में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और सभी को उन वृक्षों की देखभाल के लिए संकल्पित किया।