नमामि गंगे अभियान के तहत वार्ड 18 के प्राचीन कुंए की सफाई एवं उस पर बिछाई जाये लोहे का जाल वार्ड पार्षद लता मुकाती ने नपा को लिखा पत्र,सीएमओ ने रात्रि में किया निरीक्षण

संजय वर्मा 9893463143

आष्टा । 5 जून से 16 जून तक पूरे मध्य प्रदेश में नमामि गंगे अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा । जिसके तहत नगर के एवं ग्रामो के पुराने कुआ, बावड़ी, तालाब, तलाई, नदी आदि सभी जल स्त्रोतों की साफ-सफाई एवं गहरीकरण के साथ सभी जगह स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा । जिसका शुभारंभ आष्टा नगर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा एवं सीएमओ राजेश सक्सेना के नेतृत्व में समस्त पार्षदों एवं सामाजिक संगठन नगर पालिका के अमले द्वारा काला एवं कमल तालाब से शुभारंभ किया गया ।

इसी कड़ी में आष्टा नगर के वार्ड क्रमांक 18 में वर्षो पुराने इस क्षेत्र के सबसे गहरे और बड़े कुए की साफ सफाई एवं उस कुएं के ऊपर लोहे का जाल बिछाकर उसका सौंदर्यीकरण कर उसे सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, वार्ड पार्षद श्रीमती लता मुकाती, पार्षद प्रतिनिधि कल्लु मुकाती, राजा पारख ने आष्टा नगर पालिका से मांग कि है की इस कुएं की भी इस अभियान के तहत विशेष रूप से सफाई, गहराई करा कर इस कुएं के ऊपर लोहे का जाल बिछाया जाये, जो लंबे समय से प्रस्तावित है। ताकि यह कुआ जल संरक्षण के रूप में सुरक्षित और संरक्षित हो सके ।

रात्रि में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश सक्सेना ने अधीनस्थों के साथ वार्ड 18 के प्राचीन कुए का निरीक्षण किया तथा नगर पालिका के स्वच्छता अमले को वार्ड में खाली पड़े प्लाटो की सफाई के भी निर्देश दिए । निर्देशों के तहत आज प्रातः नगर पालिका का अमला नपा के रमेश यादव के नेतृत्व में वार्ड 18 पहुंचा तथा खाली प्लाट की सफाई का अभियान शुरू किया । आज नगर पालिका की टीम ने उक्त पुराने कुए का भी निरीक्षण किया तथा इसकी सफाई की क्या योजना बनाई जाए क्योंकि कुआं काफी गहरा है तथा साथ में उसमें पानी भी भरा है ।

अमले ने बताया कि कुए की सफाई के लिए जल्द ही कार्य योजना तैयार की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *