रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
विधायक हेमंत खंडेलवाल को मिली फिर बड़ी जिम्मेदारी विधायक दल के कोषाध्यक्ष बनाए गए—– बैतूल जिले के विधायक एवं पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल को फिर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई श्री खंडेलवाल जी विधायक दल के कार्यकारिणी कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं भारतीय जनता पार्टी कार्यकारिणी का गठन किया गया
जिसमें दल के नेता के रूप में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उप नेता ओमप्रकाश धुर्वे एवं मुख्य सचेतक मंत्री कैलाश विजयवर्गी महामंत्री शैलेंद्र जैन सचेतक श्रीमती रीता पाठक रामेश्वर शर्मा मंत्री हरिशंकर खटीक संजय सत्येंद्र पाठक और कोषाध्यक्ष बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल को बनाया गया
श्री हेमंत खंडेलवाल विभिन्न पदों पर एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रहे
और अमरवाड़ा चुनाव प्रभारी भी बनाए गए थे उसमें भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीत दर्ज कराई श्री खंडेलवाल जी को आमला के अनुसूचित जनजाति के श्री राजेश सिंगड़े जी समाज सेवक एवं पूरे मित्र मंडली ने बधाई दी
और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी श्री राजेश सिंगड़े जी का कहना है कि श्री हेमंत खंडेलवाल जी मैं बाबूजी स्वर्गीय श्री मुन्नी खंडेलवाल जी की झलक दिखती है क्योंकि उनका गरीबों के प्रति सहानुभूति और लगन उनका काम करने का महत्वपूर्ण पूरा स्वर्गीय मुन्नी खंडेलवाल का प्रतीक है
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏