आमला ग्राम पंचायत हसलपुर के लक्ष्मण नगर में 1 महीने से नल जल योजना का पानी बह रहा

रिपोर्टर रराकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

*आमला ग्राम पंचायत हसलपुर के लक्ष्मण नगर में 1 महीने से नल जल योजना का पानी बह रहा* —– आमला जहां सरकार नल जल योजना में लाखों करोड़ों रुपए पंचायत में खर्च करने के बाद भी पानी को नहीं बचा पा रही है

ऐसे ही मामला हसलपुर पंचायत के लक्ष्मण नगर में एक डेढ़ महीने से लगातार हजारों लाखों लीटर पानी नहर जैसा बह रहा है लक्ष्मण नगर के पंचायत के लोगों का कहना है कि कई बार सरपंच सचिव पी एच ई को भी खबर करने के बाद भी पानी बंद नहीं किया जा रहा है

जिसमें लक्ष्मण नगर के पंचायत के लोगों को पानी मिलाने में काफी दिक्कत हो रही है पंचायत में जगह-जगह पानी लीकेज हो रहा है और सड़क पर बह रहा है जिसमें लोग फिसल कर गिर रहे हैं

लेकिन हसनपुर पंचायत के सरपंच सचिव एवं पी एच ई विभाग को फुर्सत नहीं मिल रही है पंचायत के लोगों का कहना है कि सीएम हेल्पलाइन पर भी खबर की गई है फिर भी कोई पानी बंद करने के लिए स्थाई हल नहीं निकल रहा है रंजन यादव राजू मुदाफरे का कहना है कि यदि लिकेज पानी बंद नहीं किया जाता है तो मजबूरन आंदोलन का रुख करना पड़ेगा

रिपोर्टर रराकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *