भेरुदा में ग्राम विकास सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि विकास का रास्ता गांव से होकर जाता है,सीएम मोहन यादव का शिवराज के साथ रोड शो, आवास सखी-ग्राम सड़क ऐप का किया शुभारंभ

राजा दुबे/केवल राम मालवीय

बुदनी उपचुनाव से पहले सीएम मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भेरुंदा पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में ग्राम विकास सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के मोबाइल ऐप “आवास सखी” और ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग ऐप का शुभारंभ किया गया। इस एप का मकसद ग्रामीण इलाकों विकास को और सुगम बनाना है।

मोहन शिव का रोड शो

सीएम मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साथ में रोड शो किया। रोड शो से पहले सीएम मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान साथ में सलकनपुर धाम पहुंचे थे जहां उन्होंने माता बीजासन के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था। इसके बाद दोनों नेताओं ने रोड शो किया और मंच साझा किया।कई विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ सीएम मोहन यादव ने भेरूंदा से कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत की है।

सड़क निर्माण: पीएमजीएसवाई-IV के तहत 500 किमी सड़कों का निर्माण किए जाने और स्व-सहायता समूह: मध्य प्रदेश में 150 करोड़ रुपये के बैंक ऋण और सामुदायिक निवेश की मंजूरी दी है। प्रशिक्षण केंद्र: 100 समुदाय प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्रों का शुभारंभ किया। आरसेटी केंद्र: मध्य प्रदेश के 5 नए जिलों में आरसेटी केंद्र की स्थापना की स्वीकृति दी गई। वहीं तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि भी जारी की गई। जिले के 52,818 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 2 करोड़ 70 लाख रुपये की बोनस राशि दी। मध्य प्रदेश सरकार की बांस मिशन योजना के तहत 215 बांस हितग्राहियों को 2 लाख 90 हजार बांस पौधों की अनुदान राशि एक करोड़ 4 लाख 27 हजार रुपये का वितरण किया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने ट्विटर X पर लिखा है👇🏻विकास का रास्ता गांव से होकर जाता है -मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवआज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से, माननीय केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी व राज्यमंत्री श्री कमलेश पासवान जी की गरिमामयी उपस्थिति में भैरूंदा, जिला सीहोर में आयोजित ‘ग्राम विकास सम्मेलन’ में सहभागिता कर सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 500 किमी की नई पक्की सड़कों का शिलान्यास, ग्राम सड़क सर्वेक्षण एवं प्लानिंग टूल व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास सखी ऐप का शुभारंभ व 17 राज्यों के 100 सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्रों (CMTC) का उद्घाटन, सिंघदेव महिला किसान उत्पादन कम्पनी, सीधी-सिंगरौली श्री अन्न प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर 07 जिलों में उन्नत कृषि प्रसंस्करण ईकाई का उद्घाटन,

प्रदेश के 05 नए ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थानों (RSETI) की स्थापना हेतु स्वीकृति, 12 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के 14,552 कार्डधारी तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के 52,818 संग्राहकों को ₹2.69 करोड़ की बोनस राशि व बांस मिशन योजनांतर्गत 215 बांस हितग्राहियों को 2.90 लाख बांस के पौधों की ₹1.04 करोड़ की अनुदान राशि का वितरण तथा स्वयं सहायता समूहों को ₹50 करोड़ की चक्रीय निधि (रिवॉल्विंग फण्ड) व ₹100 करोड़ के बैंक ऋण का अंतरण किया तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *