जबलपुर ।अनुश्री होटल में विगत दिवस एक वृहद गरबा कराया गया नवरात्रि में हर दिन मां के विभिन्न रूपों की हम पूजा करते है , मां दुर्गा के सातवें स्वरूप का नाम कालरात्रि है। इनके शरीर का रंग घने अंधकार की तरह एकदम काला है। सिर के बाल बिखरे हुए हैं। गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है। इनके तीन नेत्र हैं। ये तीनों नेत्र गोल हैं। इनकी नाक से अग्नि की भयंकर ज्वालाएं निकलती रहती हैं। इनका वाहन गधा है।
कालरात्रि जय-जय-महाकाली, काल के मुह से बचाने वाली॥ दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा, महाचंडी तेरा अवतार॥ मां की भक्ति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर मां की आरती एवं आराधना की गई। निशक्त बच्चों का गरबा, एवं निर्धन बच्चों का डांडिया ग्रुप गरबा अलग-अलग राउंड में हमारे संस्कार और परिधानों से परिपूर्ण छोटे-छोटे बच्चे जिन्होंने निरंतर 20 दिन मां की आराधना के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया और साथ ही गरबा कर हम सबको यह अहसास दिलाया , कि हम सब इन बच्चों के काम आ सके
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवम आयोजक श्रीमती सोनिया वाकुलकर रायत ने बताया की प्रत्येक वर्ष हम निर्धन बच्चों का गरबा करते थे मगर इस वर्ष हम लोगों ने दृढ़ संकल्प लिया कि निशक्त और निर्धन बच्चों को एक साथ गरबे का प्रशिक्षण दे और मां की आराधना करें इसी कड़ी में हम बच्चों को सुसज्जित संस्कारों से शोभित परिधान एवं मेकअप आदि पार्लर की सेवाए लेते हुए सभी बच्चों को प्रदान करते हैं जिसमें वह बच्चे निशुल्क हमारी सेवाओं का लाभ ले सकें हमारी सारी बहनों एवं भाइयों की यह कोशिश होती है कि हमारे बच्चों के लिए जितना बेहतर कर पाए उतना अच्छा है इसलिए सभी हमारे सहयोग हेतु तत्पर रहते हैं। आभार व्यक्त करते हुए श्रीमती प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि हमारे लिए तो यही मां की आराधना होगी कि हम इन बच्चों के लिए कुछ कर पाए
उद्घोषक अमित परनामी द्वारा बच्चों का बहुत उत्साह वर्धन किया गया और उन्होंने अमिताभ बच्चन की आवाज में बच्चों एवम मेहमानों का दिल जीता , बॉलीवुड सिंगर कनिका दुबे द्वारा शानदार गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसमें सारे बच्चे झूम उठे पंखिड़ा ओ पंखिड़ा, गरबे की रात आई आदि अनेक गीतों ने समा बांध दिया।
विशेष योगदान सुनील भागचंदानी , गुलजार होटल, आदित्य हॉस्पिटल, जबलपुर क्लब , अनुश्री होटल , जगत बहादुर अनु भैया महापौर, आशीष दुबे सांसद, हरजीत सिंह बब्बू पूर्व विधायक, अशोक रोहाणी कैंट विधायक आदि ने विशेष योगदान दिया कार्यक्रम में अभिलाष पांडे उत्तर मध्य विधायक मुख्य अतिथि रहे सभी बच्चों को एवं सभी सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम संयोजक और कार्यक्रम उप संयोजक को ढेर सारी बधाई दी गई विधायक जी ने अपनी शुभकामनाए देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए , आप लोगों की मेहनत रंग लाई है दिख रहा है कि, आप लोगों ने कितनी मेहनत की इन बच्चों के साथ , इस तरह का सफल आयोजन अत्यंत सराहनीय है। उक्त आयोजन में प्रीति त्रिपाठी , दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड एसोसिएट ,विक्रांत कुर्मी नेशनल मीडिया फाउंडेशन जिला अध्यक्ष,सूरज उपाध्याय शिवन्या फाउंडेशन शिवन्या होम्स विशेष सहयोगी रहे
विशिष्ट अतिथि कीर्ति अभिलाष पांडे द्वारा सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की गई
संगीता शर्मा एस्ट्रोलॉजर, रंजना तिवारी समाजसेवी एवं ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शोभा उपाध्याय, डॉ कल्पना मिश्रा डायरेक्टर नई सोच हमारी कल्पना द्वारा सभी बच्चों को प्रोत्साहन उपहार दिया गया, रिया ओबेरॉय पूजा पार्लर ,एफबीसी संध्या जैन ,डॉ जितेंद्र जामदार अमर मिश्रा समाजसेवी ,अतुल बनारसी, किशोर वालसन
कविता दुबे आशीष हॉस्पिटल आदि का भी सराहनीय सहयोग रहा
गरबा के इस शानदार आयोजन में जूरी के रूप में
प्रज्ञा वर्मा एडवोकेट एवम समाजसेवी ,मीनल शाह पार्लर संचालिका , प्रियंका पोद्दार, मोनिका सोनी ,प्रज्ञा जगवानी ,मीना विनोदिया, मनोज शर्मा सहित विशेष आकर्षण प्रेणना जदवानी एक्ट्रेस एवम मॉडल रहीं
इन बच्चों ने किया संस्कारधानी गरबा डांडिया रास
मान्यता द्विवेदी ,परी ,तनु नैंसीअनन्या ,सोनाक्षी ,आशी,आराध्या सोनाक्षी.पूर्वी ,आकांक्षा ,रिंकी, पूनम ,स्वाति , परी रैकवार ,अंकित, मुस्कान खुशी अर्चना पलक ,प्रीति .दीक्षा , पूनम चक्रवर्ती रुचि यादव , गौरी पटेल ,खुशी यादव ,भूमि आस्था सौम्या द्विवेदी रानू अहिरवार नमन यादव हर्षिता द्विवेदी ,नयन यादव प्रिंस पटेल ,हर्षिता सोनी ,अर्चना राधिका बर्मन ,नीलम ,दिया बर्मन ,रितु बर्मन रिया कॉल ,रिया कुशवाहा शीतल यादव सृष्टि यादव रितिका बर्मन केसनि राजपूत प्रिया चौबे ,रितिक बर्मन मया,दिशा चक्रवर्ती गायत्री ,बबीता ,चांदन, जानकी वासुदेव
दुर्गा वासुदेव महिमा बर्मन भवानी बर्मन , मिस्टी बर्मन कीर्ति श्री बल, नैंसी बर्मन , उर्वशी झरिया ,
चैतन्य सेवा संस्थान के बच्चे स्पेशल चाइल्ड
शिखा यादव, प्रियांशी गोनेकर, सुधा सोनी ,महक चक्रवर्ती खुशबू यादव यशस्वी कोस्टा खुशी कालीचरण कामना श्रीपाल दिव्या सिंह दिशा परकड़े मोहिनी लखेरा काव्य कोस्टा खुशी कोस्टा ईशानी झरिया बिंदिया राजपूत आयूशी कामले प्राह्मणी पांडे सुभि रैकवार वैष्णवी रैकवार सेजल बर्मन आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों एवम अतिथिगणो को सुरुचिपूर्ण भोजन प्रदान किया गया , पूरे आयोजन को विभिन्न चैनल द्वारा लाइव प्रसारण भी किया गया , नेशनल मीडिया फाउंडेशन संस्था आगे भी ऐसे यादगार आयोजन करती रहेगी ।