प्रदेश में हो रहे महिला अत्यचार के खिलाफ़ कांग्रेस ने विधायक के नाम ज्ञापन सौंपा

संजय वर्मा

आष्टा ब्लाक व नगर कांग्रेस द्वारा प्रदेश में बेटियों महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं शौषण के खिलाफ विधायक कार्यालय पहुंच कर विधायक सहायक अजय गौतम को ज्ञापन सौंपते हुए एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लगातार अबोध बालिकाओं जिनमें एक वर्ष से लेकर 10 वर्ष तथा 70-75 वर्ष तक की बुजुर्ग महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं निरन्तर हो रही है जहां तक कि छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार एवं हत्या होना आम बात हो गई है

जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में बालिकाओं एवं महिलाओं का जीवन संकट में पड़ गया है एवं महिला अत्याचार में प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर नंबर एक पर पहुंच गया है जिससे समस्त प्रदेशवासियों का सिर शर्म से झुक गया है।चिन्ता की बात यह है कि प्रदेश में पौने तीन साल में हजार के करीब बलात्कार की घटनाएं हो चुकी है जिसमें बलात्कार एवं गैंग रैप की घटनाओं के कारण छोटी-छोटी बच्चियों, छात्राओं का स्वतंत्र रूप से भ्रमण करना मुश्किल हो गया है,

परिवार के मुखिया हमेशा इस बात से चिंता में रहते हैं कि उनके छोटे छोटे बच्चें कहीं किसी अनहोनी घटना के शिकार न हो जाएं। पिछले दिनों ग्वालियर, अनूपपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, शहडोल, डिंडौरी, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, खंडवा, रायसेन, दतिया, रीवा, हरदा, नर्मदापुरम, मुरैना आदि स्थानों पर बालिकाओं एवं महिलाओं के साथ बलात्कार एवं उनकी हत्याओं की घटनाएं हो चुकी है जिससे आमजन का जीवन मुश्किल में आ गया है।वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने गोपाल सिंह इंजीनियर को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि आप जनप्रतिनिधि होने के नाते प्रदेश में लगातार अबोध बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं एवं उनकी हत्या की रोकथाम हेतु अपने-अपने स्तर पर कड़े एवं प्रभावी कदम उठाएं तथा प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी शक्ति के साथ ऐसे प्रयास करे ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु आवाज उठाने के साथ ही बच्चियों के साथ हो रहे दुराचार को लेकर सोशल मीडिया में इसके रोकथाम हेतु अपने प्रभावी संदेश को प्रसारित करे ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरूस्त होने के साथ ही बालिकाओं एवं महिलाओं का जीवन सुरक्षित हो सके उपरोक्त कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर,गुलाब बाई ठाकुर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, अरविन्द सिंह सेमलीबारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जावर,ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मूंदीखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुडडू,पहलाद सिंह वर्मा खड़ी,शैलेन्द्र बावड़ी,घनश्याम जांगड़ा,पार्षद राजकुमार मालवीय,चेतन सिंह सेमलीबारी,सन्नवर खान,भईया मुजफर पटेल,फैज उद्दीन,देवराज परमार,धिरज सिंह भानखेड़ी,जितेंद्र सिंह भानखेड़ी,गोलू हाजीपुर,डॉ हरी मेवाड़ा,आशिक मंसूरी,वंशी लाल बॉम्बे, इसराइल मंसूरी,विजय पाटीदार,अनिल मेवाड़ा,दिलिप मालवीय मालखेड़ी शमिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *