संजय वर्मा आष्टा
नवागत पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने पदभार ग्रहण के उपरांत जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस की बैठक ली जाकर कानून व्यवस्था बनाये रखने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
इस अवसर पर गीतेश गर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर, सुश्री पूजा शर्मा एसडीओपी सीहोर, आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा, शशांक गुर्जर एसडीओपी बुदनी, निरजंन सिंह राजपूत नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर, दीपक कपूर एसडीओपी भेरुन्दा, डीएसपी श्री विजय अंभोरे, थाना प्रभारी आष्टा श्री रविन्द्र यादव, निरीक्षक नीता देअरवाल, निरीक्षक डीएसबी श्री कमल सिंह मंडलोई उपस्थित रहे ।