संजय वर्मा
आष्टा में ट्रामा सेंटर स्वीकृत करने की रखी मांगआष्टा । सीहोर-इछावर में विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण अवसर पर आये मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के आज सीहोर आगमन पर आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में भेंट कर उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल से आष्टा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कार्यों की स्वीकृति को लेकर एक मांग पत्र सोपा ।
विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ने बताया कि आज सीहोर आगमन पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात कर उन्हें आष्टा में ट्रामा सेंटर,मैना भंवरा, निपानिया,सेवदा में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र स्वीकृति,एडवांस लाइफ स्पोर्ट एम्बुलेंस,मॉडयूलर ओटी,सीएसएसडी भवन का नवीन निर्माण,लाउंड्री भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने हेतु मांग पत्र सौपा।
चित्र विधायक कार्यालय आष्टा