इन्हीं निर्देशों के पालन में बोरदेही पुलिस ने आज दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों वारंटियों को संबंधित न्यायालय में पेश कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
कार्यवाही का विवरण
आज दिनांक 3.11.24 को थाना बोरदेही की पुलिस टीम ने काफी समय से फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया:
- भगवान दास पिता महादेव चिलहाटे उम्र : 28 वर्ष निवासी : ग्राम बड़गांव प्रकरण क्रमांक : 133/18,
अपराध : क्रमांक 281/18 धारा : 294, 323, 325, 506 भादवि गिरफ्तारी स्थान : ग्राम बड़गांव कार्रवाई : गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया - मंकू लाल पिता सेगा धुर्वे उम्र : 30 वर्ष निवासी : मालेगांव प्रकरण क्रमांक : 412/11 धारा : 294, 323, 506, 34 भादवि गिरफ्तारी स्थान : मालेगांव कार्रवाई : वर्ष 2011 से फरार इस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश:
जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने थाना क्षेत्र में लंबित सभी स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त माननीय न्यायालय से प्राप्त समन/वारंट की तामील शीघ्रता से कर सभी प्रकरणों में आवश्यक विधिक कार्रवाई करें।
जारीकर्ता
जन संपर्क अधिकारी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बैतूल
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏