धोखाधड़ी का मामला श्रद्धा पति कमलेश भाले ने वन नेशनल वन राशन कार्ड सरकारी योजना का नाम बता कर लोगों को लाखों का लगाया चूना

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

आमला ब्लाक के ग्राम मुआरिया बारंगवाडी के ग्रामीणों ने बड़ी तादाद में बैतूल कलेक्टर पहुंचकर धोखाधड़ी करने वाले श्रद्धा पति कमलेश भाले लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 3 ने भोले भाले गरीब आदिवासियों को वन नेशनल वन राशन कार्ड योजना के तहत शासकीय योजना बढ़कर ₹8000 महीना देने का वादा किया था

जिसमें ग्रामीण लोगों ने चार महीना मजदूरी से काम किया गया जिसका पेमेंट 1 लाख 20000 रुपए होता है वहां पेमेंट नहीं दिया गया और वन नेशनल वन राशन कार्ड बनाने के लिए लोगों से पैसे लिए गए थे वह भी काम नहीं किया गया सभी आदिवासी ग्रामीण गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं

और श्रद्धा पति कमलेश भाले को जब पैसा मांगने जाते हैं तो धमकी देता है कि जो करना है

कर लो मैं तुम्हारे रुपए वापस नहीं करूंगा और सर्वे का रजिस्टर आय व्याय भी उसके पास रखा हुआ है

वह भी वापस नहीं कर रहा अनिल उईके का कहना है कि यदि मेरे परिवार वालों को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार श्रद्धा पति कमलेश भाले होगा और हमारी मजदूरी दिलाने की कृपा करें और इन लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए उपस्थित लोगों में राजू धुर्वे चरण पप्पू कमलेश नितेश आयुष बस्ती राम धुर्वे सलीम शाह सुनिल उईके आदि

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *