आष्टा में मुख्यमंत्री ने रोड़ शो के बाद जनसभा को संबोधित किया

रिपोर्टर संजय वर्मा/केवलराम मालवीय

आष्टा में सीएम का रोड शो, मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए उमड़ी भीड़

रोड शो के बाद मुखर्जी ग्राउंड में लाडली बहनों को संबोधित किया

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा चलाई जारी जा रही अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है क्योंकि यह चुनावी वर्ष है इसलिए पहले से ज्यादा ताकत के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा लोगों को जोड़ने में लगी हुई है। महज चार महीने बाद मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव होने हैं

ऐसे में मुख्यमंत्री भी कमर कस कर मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं अपनी योजना से सभी लाभान्वित हो ऐसा प्रयास उनका रहता है। आज आष्टा के मुखर्जी ग्राउंड में बड़ी जनसभा को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया जनसभा के पूर्व आष्टा नगर में नगर भाजपि ने मुख्यमंत्री के रोड शो का आयोजन किया गया था,

तत्पश्चात मुखर्जी ग्राउंड में सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुखिया ने लाडली बहना योजना का जमकर प्रचार किया और कहा कि एक समय था जब लड़की के जन्म को अभिशाप समझा जाता था लेकिन आज भाजपा की प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं कन्याओं के लिए शुरू कर रखी है

मुख्यमंत्री ने लाडली बहना सम्मेलन में बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि बहनों को हमेशा इज्जत और आत्मबल दिया है कभी भी बहनों का सिर नहीं झुकने देगा उनका यह भाई, मुख्यमंत्री ने आष्टा में अटल जी की प्रतिमा लगाने की भी बात कही है

साथ ही 3 सीएम राइज स्कूल खोलने की भी घोषणा हुई, साथ ही नर्मदा पार्वती लिंक सिंचाई परियोजना में आष्टा और इछावर के छूटे हुए ग्रामों को भी जोड़ा जाएगा.
मुख्यमंत्री ने आष्टा नगरपालिका को पांच करोड़,जावर और कोटरी को विकास कार्यों के लिए दो-दो करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों की कर्ज माफी के नाम पर उन्होंने डिफाल्टर बना दिया था, मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी और केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण को ही लक्ष्य बनाया है गरीबों के कल्याण के लिए मुफ्त राशन योजना,आयुष्मान कार्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,हर घर नल हर घर जल जैसी अनेक योजनाओं से लोगों की जिंदगी बदल दी है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बहन बेटियों की सुरक्षा की दृष्टि से अहाते बंद कर दिए, उन्होंने कहा कि कक्षा 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले बेटे बेटियों को लैपटॉप के लिए ₹25000 की राशि दी जाएगी, साथ ही स्कूल में टॉप करने वाले लड़के लड़कियों को स्कूटी देने की बात भी कही, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत जो मेधावी बच्चे उच्च शिक्षा में पढ़ाई करेंगे उनकी फीस भी सरकार जमा करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें हर वर्ग की चिंता है उन्होंने युवाओं के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को रोजगार की दिशा में अभूतपूर्व कदम बताया, मध्य प्रदेश में एक लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती जारी है, अभी तक पचपन हजार नौकरियां दी जा चुकी है, मुख्यमंत्री ने उद्यम क्रांति योजना को युवाओं की जिंदगी बदलने वाली योजना बताया।

आज के इस सम्मेलन मे उपस्थित जन समूह का अनुमान लगाया जाए तो आष्टा के इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आयोजन के रूप में गिना जा सकता है.

जिसकी बदौलत बच्ची का जन्म को समाज पर बोझ नहीं माना जा रहा है साथ ही मुख्यमंत्री ने उपस्थित लाडली बहनों से संवाद भी किया और कई बार समर्थन में उनके हाथ भी खड़े करवाए मुख्यमंत्री ने कहा कि जन्म से लेकर जीवन के अंतिम पड़ाव तक उनकी सरकार के पास लोगों के लिए योजना है मुख्यमंत्री ने मंच पर संबोधित करते हुए लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री संबल योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, सहित अनेक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की.

मुख्यमत्री के रोड शो का विभिन्न शासकीय,अर्ध शासकीय व सामाजिक संस्थाओं ने मंच लगाकर स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *