रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे आमला बैतूल
दिनांक 09.11.2023
चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार गैर जमानती वारंटों की तमीली को ले कर बैतूल पुलिस सजग है,
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर कोतवाली पुलिस वारंटियों की धर पकड़ में शुरू से ही मुस्तैद है,
इसी तारतम्य में आज कोतवाली बैतूल पुलिस ने लंबे समय से फरार 5 स्थाई वारंटियों के धर दबोचा।
जिनके नाम इस प्रकार हैं –
आबिद पिता कल्लू खान निवासी बड़ा इमामबाड़ा छिंदवाड़ा जो विगत 11 वर्षों से फरार था
।
संजीत पिता भोलू ओझा निवासी डोयर चिकली परसिया जो विगत 13 वर्षों से फरार था
राजू पिता मोहन स्वीपर निवासी निमधाना जुन्नार देव जो विगत 13 वर्षो से फरार था ।
सुनीता पति राजू स्वीपर निवासी नीम ढाणा जुन्नार देव जो 13 वर्षों से फरार थी ।
सुरमिला पति कन्हैया लाल पाल निवासी रावण वाडा जो 11 वर्षों से फरार थी।
कोतवाली ti आशीष सिंह पवार ने बताया कि, सभी वारंटियों को आज न्यायालय पेश किया गया था, न्यायालय द्वारा महिलाओं की जमानत स्वीकार की
, तथा तीनों पुरुषों को जेल भेज दिया है ।
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे आमला बैतूल