रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी “बाल दिवस” के उपलक्ष में लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेंडरी सी.बी.एस.ई.स्कूल एवं यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आमला के संयुक्त तत्वाधान में विशाल बाल मेले का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेंद्र बडोनिया के मुख्य आतिथ्य ,थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना ,नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, हरि मोहन निरंजन टी.आई.आर.पी.एफ., एम.के .पाटिल टी आई जी आर पी., शिवराम सिंह सब इंस्पेक्टर आर. पी. एफ. के विशिष्ट आतिथ्य एवं मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर के एडवोकेट शाहिद उल्ला बेग के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
विशाल बाल मेले मे विभिन्न व्यंजनो एवं पेय पदार्थो तथा विभिन्न खेलों के लगभग 100 स्टाल विद्यार्थियो द्वारा लगाए गए ।
बाल मेले के दौरान विद्यार्थियों द्वारा गरबा, नृत्य और गायन की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।
छिंदवाड़ा की गायिका श्रीमती अंजू विश्वकर्मा ने आकर्षक गीतों द्वारा उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष किशोर माथनकर , समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा ,पार्षद श्रीमती ओमवती विश्वकर्मा , पार्षद सुनील उईके ,पार्षद रोहित हारोडे, लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल की प्राचार्या श्रीमती छंदा सरकार, यूनिवर्सल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल आमला की प्राचार्या श्रीमती रश्मि सोनी तथा विद्यालय के शिक्षक ,शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन में एस.डी.एम. शैलेंद्र बडोनिया ने कहा कि बाल दिवस बच्चों के अधिकारों और उनके संपूर्ण कल्याण की वकालत करता है।थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना ने कहा कि शिक्षा आवश्यक है क्योंकि यह बच्चों को सशक्त बनाती है और उनके बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती सोनिका जोशी एवं रितु गुगनानी ने किया हसिब बेग ने उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏