रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
मुलताई सूर्यपुत्र मा ताप्ती मैं कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई—- मुलताई सूर्यपुत्र माताप्ती के पावन धरती पर मां ताप्ती में सुबह 4:00 से लेकर 7:00 तक शुभ मुहूर्त में हजारों की तादाद में आस्था की डुबकी लगाई कार्तिक पूर्णिमा पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने मां ताप्ती में स्नान किया
मां ताप्ती सरोवर में भारी जन सैलाब देखने को मिला ताप्ती स्नान करने के बाद सूर्यपुत्र माताप्ती के मंदिर में पूजा करने के लिए भक्तों का लगा रहा था ताता भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अंदर जाने के लिए रोक लगा दी धार्मिक बंधु एवं समाज सेवक लोगों ने अन्य स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया था
जय स्तंभ चौक टैक्सी यूनियन जेसीबी यूनियन फवारा चौक मसोद नाका नागपुर नाका पर भंडारा किया गया
ताप्ती सरोवर पर संत अशोकानद महाराज के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार अजय यादव चिंटू खन्ना संजय सिंह श्याम द्विवेदी आदि भक्तों ने 251 लीटर दूध और दही शहर शक्कर घी से माता रानी का अभिषेक किया गया ताप्ती सरोवर के परिक्रमा मार्ग पर भक्तों की भीड़ रही
नगर पालिका ने लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छ ताप्ती और ताप्ती में नारियल बच मुरमुरे फूल अन्य सामग्री नहीं डालने के लिए होटिंग नहीं लगाई थी बड़ी तादाद में ताप्ती में श्रद्धालु लोग पूजन की सामग्री डाल रहे थे और ना ही लाउडस्पीकर से ताप्ती को स्वच्छ रखने के लिए कोई प्रकार की अपील नहीं की जा रही थी जो कि गलत है प्रशासन ने ताप्ती को स्वच्छता रखने के लिए ध्यान देना चाहिए
शासन प्रशासन का पूरा सहयोग रहा
रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏