जागरूक नागरिकों ने मुलताई एसडीएम को ज्ञापन दिया स्कूल मंदिर की जमीन की आय से नगर पालिका भर रही है अपना खजाना

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

जागरूक नागरिकों ने मुलताई एसडीएम को ज्ञापन दिया स्कूल मंदिर की जमीन की आय से नगर पालिका भर रही है अपना खजाना—– मुलताई सूर्यपुुुत्री मा ताप्ती की पावन धरती पर वरिष्ठ समाज सेवक एवं जागरूक नागरिकों ने सोमवार को एक ज्ञापन मुलताई एसडीएम अनीता जी को सोफा ज्ञापन के माध्यम से एसडीम मैडम को अवगत कराया गया है कि नगर पालिका क्षेत्र में हफ्ते में बाजार लगने वाला एवं कार्तिक पूर्णिमा का मेला लगभग 1 महीने से ज्यादा दिनों तक लगता है जिसमें

वरिष्ठ समाजसेवक संजय अग्रवाल ने बताया कि स्कूल की और श्री राम राम मंदिर की जमीन पर बहुत सालों से मेला और बाजार लगाया जा रह है स्कूल की जमीन और श्री राम मंदिर की जमीन पर नगर पालिका सालों से लाखों रुपए कि आय हो रही है जो आज तक नगर पालिका ने स्कूल और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राशि नहीं दी गई और नवीन हाई सेकेंडरी स्कूल की जमीन पर भी कई सालों से साप्ताहिक बाजार लगता आ रहा है मुलताई नगर पालिका बाजार का ठेका लाखों रुपए में देते हैं और स्कूल की जमीन की आय से कमाई हुई रकम स्कूल संस्था को ₹1 भी नहीं दिया जाता स्कूल संस्था की आर्थिक स्थिति दायनी हालत में है

ऐसे ही हरिओम बाबा मठ दुर्गा मठ की जमीन पर भी नगर पालिका को जिस कार्य के लिए दी थी

उसे कार्य में सही उपयोग नहीं कर रही है नगर पालिका मुलताई की संपत्ति से प्राप्त आय बाहर से आए धार्मिक लोग एवं धर्मार्थ कार्य में उपयोग किया जाना चाहिए मुलताई नगर पालिका धार्मिक और शिक्षणिक संस्थाओं का शोषण कर रही है

मंदिर और स्कूल की जमीन की कमाई हुई रकम उन्हीं को देना चाहिए यहां तो उल्टा नगर पालिका अपना खजाना भर रही है

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *