रामपुरा डैम से सिंचाई हेतु पानी के लिए लगभग बीस गांवों के किसान विधायक से मिले,दिया ज्ञापन

संजय वर्मा

रामपुरा डैम से पलेवा एवं सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी देने तथा डेम की नेहरो की सफाई कराने की मांग को लेकर 20 ग्रामो के किसान विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर से मिले,मांगो का सोपा ज्ञापन

विधायक ने किसानों को दिया भरोसा, मिलेगा पर्याप्त पानी होगी नेहरो की सफाई,किसानों की सरकार ओर आपका विधायक आपके साथ खड़ा हैआष्टा । आष्टा विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी लघु सिंचाई परियोजना राम रामपुर खुर्द सिंचाई परियोजना से लाभान्वित सिद्दीकगंज क्षेत्र के करीब 20 से अधिक ग्रामो के किसान आज भाजपा किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष श्री मानसिंह ठाकुर ईलाही के नेतृत्व में आष्टा पहुचे एवं विधायक कार्यालय में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर से मिले। आष्टा विधानसभा क्षेत्र की रामपुरा खुर्द लघु सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के करीब 20 से 25 ग्रामो की करीब 2 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई नहरों के माध्यम से होती है। इस योजना से गर्मी में आष्टा नगर को भी पेयजल हेतु जल प्राप्त होता है।

विधायक से मिलने पहुचे करीब 100 से 150 किसानों ने बताया कि रामपुरा डेम में करीब 18 फिट पानी संग्रहित होता है। इस बार बारिश कम होने से डेम में मात्र 12 फिट पानी ही संग्रहित हुआ है। उसमें से अधिकांश पानी आष्टा के लिये आरक्षित होने से किसानों को पर्याप्त पानी मिलना संदिग्ध लग रहा है जो हम किसानों की चिंता का कारण है। आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर से भाजपा किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ईलाही के नेतृत्व में किसानों ने विधायक से चर्चा की एवं मांग रखी की डेम से किसानों को पर्याप्त पानी मिले यह सुनिश्चित किया जाये। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को बताया कि रामपुरा डैम से निकली नेहरो में 14 नवंबर को किसानों के लिए पलेवा एवं सिंचाई हेतु पानी छोड़ा गया है । वहीं पूर्व में की गई मांग के बाद भी सिंचाई विभाग द्वारा नेहरो की पानी छोड़ने के पूर्व सफाई नहीं कराये जाने के कारण कई ग्रामों तक उक्त छोड़ा गया पानी नहीं पहुंच पा रहा है । नहरों की तत्काल सफाई कराई जाये ताकि गंतव्य तक डेम से छोड़ा पानी पहुच सके और अंतिम छोर तक के किसान पलेवा एवं सिंचाई कर सके। किसानों ने यह भी मांग रखी कि जो पानी रामपुरा डैम में किसानों के लिए सुरक्षित है एवं छोड़ा गया है वह पर्याप्त मात्रा में किसानों को पहली प्राथमिकता के रूप में सिंचाई कार्य के लिए मिले यह भी सुनिश्चित होना चाहिए ।

किसानों ने बताया कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि इस बार रामपुरा डैम में 18 फीट जो पानी भराया जाता है इस बार मात्र 12 फीट पानी ही भराया है उसे देखते हुए किसानों को सिंचाई हेतु कैसे पर्याप्त पानी मिल सके अभी से तय किया जाये। नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना से हमारे क्षेत्र के ग्राम नीलबड़,देहमद,दुदापुरा सहित अन्य जो ग्राम छूट गये है उनेह भी उक्त योजना में शामिल किया जाये। किसानों ने मांग की कि उन्हें पर्याप्त पानी मिले क्योंकि इस बार सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण क्षेत्र के किसानों की उम्मीद गेहूं और चने की फसल से ही है । अगर आपर्याप्त पानी मिलेगा तो इस फसल से भी किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा । किसानों ने ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि आष्टा के लिये रामपुरा डेम से पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाने की जो योजना स्वीकृत है उसका कार्य जल्द पूर्ण कराये ताकि उक्त योजना के पूर्ण होने पर कम पानी मे आष्टा को गर्मी में भी भरपूर पानी उपलब्ध हो सके और किसानों को भी परेशानी ना आये।

आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल की पूरी बातें सुनने के पश्चात आश्वासन दिया कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा । मैं स्वयं किसान हूं । मध्य प्रदेश में किसानों की सरकार है और आपका किसानों का प्रतिनिधित्व ही आपका विधायक है । इसलिए किसान निश्चिंत रहे उन्हें जितना ज्यादा से ज्यादा होगा उतना पानी पलेवा और सिंचाई के लिए प्राप्त होगा । उन्होंने कहा कि नहरों की सफाई नहीं हुई है उसके लिए उन्होंने तत्काल सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और किसानों के सामने निर्देश दिये कि तत्काल नहरों की सफाई कराई जाए ताकि छोड़ा गया पानी गंतव्य तक पहुंच सके ।

आष्टा नगर के लिये पाइप लाइन से पानी लाने के टेंडर हो गये है,उसका भी जल्द कार्य शुरू होगा ऐसी उम्मीद है। विधायक से मिलने आये किसानों के प्रतिनिधि मंडल में जिला किसान मोर्चे के अध्यक्ष मानसिंग ठाकुर ईलाही,वीरेन्द्रसिंह ठाकुर जसमत,लक्ष्मीनारायण पाटीदार कन्नौद शिवजी ,तेजाराम जाट खाचरौद,विजेन्द्रसिंह ठाकुर देवनखेड़ी,मांगीलाल पाटीदार नीलबड़,दौलतसिंह बापचा सहित ग्राम सिद्धिकगंज, देहमत, इलाही, नीलबड़,शाहपुरा, बालाखेड़ा, बजाखेड़ी, जसमत, बापचा बरामद, नौगांव, पिपलिया खाड़ी, पगारिया हॉट, गंगल कोठरी, कन्नौद शिवजी, मोरूखेड़ी देवनखेड़ी सहित करीब 20 ग्रामों के किसान उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *