बैतुल किला खडारा आमला बोरी रतेडा जमदेही बोरधाई खेडली बाज़ार घाडावाडी छिदवाडा हाईवे बॉर्डर तक अतिक्रमण के चपेट में और यातायात अव्यवस्था

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

*बैतुल खडारा आमला बोरी रतेडा बोरधाई खेडली बाज़ार घाडावाडी छिदवाडा हाईवे बॉर्डर तक अतिक्रमण के चपेट में और यातायात अव्यवस्था* बैतूल शहर से गुजरने वाली हाईवे पर अतिक्रमण की चपेट में जिसमें हाईवे के किनारे झाड़ पेड़ का उगना और हाईवे के किनारे में ट्रैक्टर एवं ट्राली खड़ी करना घासो और गोबर का ढेर यह हालत बैतूल से लेकर घतावादी छिंदवाड़ा बॉर्डर तक बड़ी तादाद में लोगों ने रोड के किनारे अतिक्रमण करके रखा गया है

जिसमें लोगों को झाड़ पेड़ के कारण आगे का सड़क नहीं दिखाई देता ऐसे में आमने-सामने भिडित होने का डर बना रहता है एवं आने-जाने में भारी दिक्कत और हमेशा दुर्घटनाओं का डर बना रहता है जिसमें आमला बोरी रतेडा जमदेही शुगर मिल के पास बोरधाई इटावा खेड़ली बाजार मैं लोगों ने हाईवे के किनारे अपना सामान रख दिया है पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में आ गया है

जिसमें वाहन इधर-उधर खड़े कर देते हैं इससे यातायात प्रभावित हो रहा है वकील राजेंद्र उपाध्याय प्रगतिशील व्यापारी संघ के अध्यक्ष अनिल सोनी हरिशंकर पाल वकील का कहना है कि एसपी साहब एवं कलेक्टर महोदय से निवेदन है कि बैतूल से लेकर घाडावाडी छिंदवाड़ा बॉर्डर तक हाईवे रोड का अतिक्रमण हटाया जाए

और यातायात दुरुस्त किया जाए जिसमें दुर्घटना होने से बचा जा सके बरसाली के पास रिक्त पड़ी हाईवे सड़क बनाई जाए ऐसा ही नजर सोमवार के दिन आमला ब्लाक के ग्राम बोरधाई और अन्य जगहों पर अतिक्रमण हटाया जाए और यातायात दुरुस्त किया जाए

रिपोर्टर राकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *