संजय वर्मा
विधायक के सख्त निर्देशो का बड़ा असर,रामपुराडेम की नहरों का युद्ध स्तर पर शुरू हुआ सफाई कार्य 20 से अधिक ग्रामो के किसानों में छाई खुशी
आष्टा । कल आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सिद्दीकगंज बेल्ट के करीब 20 से अधिक ग्रामो के किसान रामपुराडेम से पलेवा एवं सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी देने एवं नहरों की सफाई कराये जाने की मांग को लेकर नगर के सक्रिय विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर से मिले थे,ज्ञापन सौपा था। किसानों की मांग पर तत्काल विधायक इंजीनियर ने सिंचाई विभाग के प्रभारी एसडीओ महेंद्र शर्मा को कार्यालय बुलाया,किसानों के सामने ही उनसे चर्चा कर निर्देशित किया कि आज से ही नहरों की सफाई शुरू हो। विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के सख्त निर्देशो के बाद कुछ ही घण्टो के बाद क्षेत्र के किसानों ने खबर दी कि विधायक जी नहरों की सफाई शुरू हो गई है,आपको बहुत बहुत धन्यवाद।
सिंचाई विभाग के प्रभारी एसडीओ महेंद्र शर्मा ने भी विधायक कार्यालय को निर्देशो के पालन के तहत बताया कि डेम की नहरों की सफाई शुरू हो गई है आज मानव श्रम से नहरों की सफाई शुरू हुई तथा उसी के साथ जहां मिट्टी का भराव था वहां जेसीबी से नहरों की सफाई शुरू करवा दी है। नहरों की सफाई शुरू होने से 20 से 25 ग्रामो के लाभार्थी किसानों में हर्ष व्याप्त है। स्मरण रहे आष्टा विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी लघु सिंचाई परियोजना राम रामपुर खुर्द सिंचाई परियोजना से लाभान्वित सिद्दीकगंज क्षेत्र के करीब 20 से अधिक ग्रामो के किसान कल भाजपा किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष श्री मानसिंह ठाकुर ईलाही के नेतृत्व में आष्टा पहुचे एवं विधायक कार्यालय में विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर से मिले थे।
आष्टा विधानसभा क्षेत्र की रामपुरा खुर्द लघु सिंचाई परियोजना से क्षेत्र के करीब 20 से 25 ग्रामो की करीब 2 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई नहरों के माध्यम से होती है।आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर से भाजपा किसान मोर्चे के जिला अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ईलाही के नेतृत्व में किसानों ने विधायक से चर्चा की थी एवं मांग रखी की डेम से किसानों को पर्याप्त पानी मिले यह सुनिश्चित किया जाये। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को बताया कि रामपुरा डैम से निकली नेहरो में 14 नवंबर को किसानों के लिए पलेवा एवं सिंचाई हेतु पानी छोड़ा गया है । वहीं पूर्व में की गई मांग के बाद भी सिंचाई विभाग द्वारा नेहरो की पानी छोड़ने के पूर्व सफाई नहीं कराये जाने के कारण कई ग्रामों तक उक्त छोड़ा गया पानी नहीं पहुंच पा रहा है ।
नहरों की तत्काल सफाई कराई जाये ताकि गंतव्य तक डेम से छोड़ा पानी पहुच सके और अंतिम छोर तक के किसान पलेवा एवं सिंचाई कर सके।विधायक के निर्देश पर कल से ही नहरों की सफाई कार्य शुरू हो गया है। इससे ग्राम सिद्धिकगंज, देहमत, इलाही, नीलबड़,शाहपुरा, बालाखेड़ा, बजाखेड़ी, जसमत, बापचा बरामद, नौगांव, पिपलिया खाड़ी, पगारिया हॉट, गंगल कोठरी, कन्नौद मिरजी, मोरूखेड़ी देवनखेड़ी सहित करीब 20 ग्रामों के किसानो को लाभ प्राप्त होगा ।