रिपोर्टर रराकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏
दिनांक 20 नवंबर 2024 को यातायात पुलिस, बैतूल द्वारा लल्ली चौक पर विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने की घटनाओं को गंभीरता से संज्ञान में लिया गया। वाहन चेकिंग के दौरान एक 14 वर्षीय बालक को स्कूटी चलाते हुए पाया गया
, जिसके पीछे 3.5 साल और 5 साल के दो मासूम बच्चे बैठे थे। बालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके माता-पिता ने स्कूल प्रोजेक्ट का सामान लाने के लिए उसे वाहन चलाने की अनुमति दी।
बालक और अन्य बच्चों को सुरक्षित उनके निवास स्थान (अर्जुन नगर) तक थाना प्रभारी यातायात एवं पुलिस दल द्वारा थाने के वाहन से पहुँचाया गया। बच्चों की दादी, जो अन्य बच्चों को खोज रही थीं, उन्हें जब सुरक्षित देखा तो वह भावुक हो उठीं। परिवार से चर्चा करने पर पता चला कि हाल ही में खरीदी गई नई स्कूटी घर में चलाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बच्चे अनजाने में शहर की सड़कों पर वाहन चलाने निकल पड़े।
पुलिस अधीक्षक बैतूल की ओर से अपील:
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन.झारिया ने आम जनता एवं नाबालिग युवाओं के परिजनों से निम्नानुसार अपील की है कि–
- सुरक्षा की प्राथमिकता रखें: नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। यह उनकी सुरक्षा के साथ गंभीर समझौता है।
- वैध लाइसेंस अनिवार्य : बच्चों को वाहन चलाना सिखाना हो तो केवल व्यस्क होने के बाद और वैध लाइसेंस धारक के मार्गदर्शन में सिखाएँ।
- यातायात नियमों का पालन करें: सड़कों पर नियमों का उल्लंघन न करें। यह न केवल आपकी बल्कि दूसरों की भी जान को खतरे में डाल सकता है।
यातायात पुलिस ने इस अभियान के दौरान 25 वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई की और ₹5000 का शमन शुल्क वसूल किया।
आम जनता के लिए निर्देश:
अपने बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति देकर उनकी जान को खतरे में न डालें।
यातायात नियमों के पालन में सहयोग करें और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
किसी भी यातायात समस्या या सुरक्षा से संबंधित जानकारी के लिए तत्काल यातायात पुलिस से संपर्क करें।
जिला बैतूल पुलिस, आपके सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
रिपोर्टर रराकेश डबबु तायवाडे बैतुल आमला 🙏